मुंबई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय दौरे पर भारत आए थे. उनका ये दौरा भारत के लिए कई मायनों में खास रहा. उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातें की. ट्रंप ने अपनी स्पीच में बॉलीवुड फिल्मों का नाम भी लिया था. वहीं अब जब वो अमेरिका लौट गए हैं तो सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है. ये वीडियो ट्रंप के लिए आयोजित किए गए शाही डिनर के दौरान का है. जिसे म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में शाही डिनर के दौरान एक बंदर घूमता दिखाई दे रहा है.
एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक बंदर गमले के पास बैठा पत्तियां चबाता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'इस बीच हमारा ये छोटा दोस्त भी डिनर इंजॉय कर रहा था'. एआर रहमान के इस वीडियो पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि बंदर का ये क्यूट वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया है.
बता दें कि एआर रहमान भी इस शाही डिनर का हिस्सा रहे थे. उन्होंने इसकी कई और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस कार्यक्रम में एआर रहमान के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी और बैंकर कोटक महिंद्रा जैसे दिग्गज लोग भी मौजूद रहे.
बात करें एआर रहमान की तो उन्होंने ट्रंप के स्वागत में एक शानदार गाना डैडिकेट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप को 'अहिंसा' नाम का गाना डैडिकेट किया था. इस गाने को रहमान ने अमेरिका के मशहूर बैंड U2 के साथ मिलकर पिछले साल हुए कॉन्सर्ट के दौरान कंपोज किया था. एआर रहमान ने इस गाने को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था- 'प्रेसीडेंट ट्रंप का हिंदुस्तान यानी गांधी की धरती में स्वागत करने के लिए हमारी तरफ से एक स्पेशल सॉन्ग'. उनके इस गाने को भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिली थीं.
ये भी पढ़ें-
बाहुबली के 'भल्लादेव' ने घटाया 30 किलो वजन, ऐसी हो गई राणा दग्गुबाती की हालतundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: A R Rehman, Bollywood, Donald Trump, Donald Trump India Visit, Entertainment
FIRST PUBLISHED : February 27, 2020, 12:18 IST