बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी अक्सर देखने को मिल जाती है. ऐसी ही एक कहानी है मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की. बॉलीवुड की ये 18 साल पुरानी शादी टूटी तो फैंस का दिल भी टूट गया. अब ये दोनों अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. अरबाज के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया अक्सर नजर आती हैं, वहीं
मलाइका अरोड़ा और
अर्जुन कपूर की शादी खबरें ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. हाल ही में मलाइका की शादी को लेकर जब अरबाज से सवाल किया गया तो वह बुरी तरह खीझ गए.
दरअसल, हाल ही में एक ईवेंट में पहुंचे
आरबाज खान मीडिया से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान उनसे मलाइका-अर्जुन की शादी को लेकर सवाल पूछा गया. सवाल सुनकर पहले तो अरबाज बुरी तरह खीझ गए और बाद में रिपोर्टर का मजाक उड़ाते हुए बोले, 'पाजी बहुत इंटेलिजेंट सवाल पूछा है आपने. बहुत मेहनत की होगी आपने. पूरी रात आप बैठे होंगे इस पर. आपके सवाल का जवाब देना है मेरे को लेकिन आपने इतना टाइम लिया सोचने के लिए, तो मुझे भी थोड़ा टाइम दो. कल बताता हूं, चलेगा?'
उनके इस बयान से साफ है अरबाज को गुस्सा आया था लेकिन उन्होंने इग्नोर करने में ही समझदारी समझी. बहरहाल, हम आपको बता दें कि बीते काफी दिनों से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की चर्चाएं चल रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ वैकेशन करते देखे गए हैं और तो और अब खबरें ये भी आ रही हैं कि दोनों 10 अप्रैल को शादी भी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले पर न तो मलाइका ने कुछ कहा है और न ही अर्जुन कपूर कुछ बोले हैं.
इससे पहले मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर की शादी पर बोनी कपूर रिएक्शन दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ये सब अफवाह है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. 'कॉफ विद करन' में मलाइका अरोड़ा ने भी अर्जुन के साथ अपने रिश्ते पर हल्की सी हिंट दी थी लेकिन शादी की खबरों को मलाइका भी खारिज कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
कल रात सलमान खान के घर हुई पार्टी, अब तक Viral हो रही Photo
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arbaaz khan, Arjun kapoor, Bollywood, Boney Kapoor, Entertainment, Malaika arora, Salman khan
FIRST PUBLISHED : March 31, 2019, 16:56 IST