सलमान खान संग स्क्रिन शेयर कर चुके हैं सोहेल और अरबाज खान.
नई दिल्ली : सलमान खान (Salman Khan) आज जिस मुकाम पर हैं, फैंस उनकी हर अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं. उनकी और उनके परिवार से जुड़ी हर बात सलमान के चहीते फैंस जाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. सलमान ने पिता सलीम खान इंडस्ट्री के दिग्गज राइटर है. सुपरस्टार बेटे के पिता होने के बाद भी वह खुद को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. अब उन्होंने बेटे अरबाज खान के शो पर अपने और अपने परिवार से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की है और कई अनकहे राज से पर्दा भी उठाया है.
एक्टिंग की दुनिया से दूर अरबाज खान होस्टिंग की दुनिया में भी शोहरत हासिल कर रहे हैं. हाल ही में वह ‘द इन्विंसिब्लेस’ नाम का एक नया शो लेकर आए हैं. जिसमें बतौर पहले गेस्ट उनके पिता सलीम खान ने एंट्री की है. हालिया एपिसोड में सलीम खान ने अपनी फैमिली और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. साथ ही अपने बेटों से जुड़ भी कई राज का खुलासा किया, जिनके बारे में शायद ही कभी किसी ने सुना हो.
अरबाज ने पिता से पूछा हैरान करने वाला सवाल
हाल ही में आए इस चैट शो में जब सलीम खान नजर आए तो अरबाज खान ने अपने पिता की दो शादियों पर भी बात की. साथ ही उन्होंने पिता से एक ऐसा सवाल की किया जो काफी हैरान करने वाला है. एक्टर ने पूछा, ‘सलमान खान आज फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. लेकिन उनके कंपेयर में आपके बाकी बच्चे, यानी मैं और सोहेल उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जहां आज सलमान हैं. क्या ये बात सोचकर कभी आपका दिल उदास हुआ है या आपको निराशा हुई है कि मेरे बाकी बच्चे सलमान की तरह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए.
कौन हैं रणवीर सिंह की साली, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर, करती हैं ये खास काम
दिल जीत लेगा सलीम खान का जवाब
अरबाज के सवाल का सलीम खान ने दो टूक में जवाब दिया, ‘ मैं जब अपने बाकी बच्चों की भी मेहनत देखता हूं, तो मुझे ये देखकर तसल्ली होती है कि मेरे बाकी बच्चे भी पूरी मेहनत कर रहे हैं. इसलिए मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं होता कि मेरे बाकी बच्चे क्या कर रहे हैं. मैं खुद भी बहुत ही आशावादी हूं. फिर सबसे अच्छी बात ये है कि मेरे बाकी दोनों बच्चे अपना समय बर्बाद नहीं कर हैं.’ इस बातचीत में सलीम खान ने ये भी बताया कि असफलता को हैंडल करना आसान है. हमेशा ये सोचना चाहिए कि हमें इससे बाहर कैसे आना है.’
सलीम खान ने कहा-सफलता सिर पर चढ़ती है
अरबाज खुद भी पिता का जवाब सुनने के बाद सहमत होते नजर आए. एक्टर के पिता सलीम खान से अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘सफलता लोगों के सिर पर चढ़ती है. एक जाने मानें हॉलीवुड निर्देशक ने कहा है, ‘असफलता से ज्यादा, सफलता लोगों के करियर को खत्म कर देती है.
बता दें कि ‘द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान’ में हेलेन, जावेद अख्तर, वहीदा रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा और महेश भट्ट भी नजर आएंगे. सलीम खान का एपिसोड फिलहाल रिलीज कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Entertainment news., Salim Khan, Salman khan, Sohail khan