मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म
ऐसे में इन दोनों के बेटे अरहान खान से अरबाज के रिश्ते कैसे हैं? ये सवाल उनसे कई बार पूछा जाता है. मौके-बे-मौके अरबाज ने इस सवाल का जवाब भी दिया है. लेकिन सच्चाई यही है कि अरबाज ने हर बार ये माना है कि अरहान की मां से उनका तलाक क्यों हुआ इस मसले पर कभी वो बेटे के साथ बैठकर बात ही नहीं कर पाए. एक इंटरव्यू में अरबाज बताते हैं, "हम एक बच्चे को कई बार समझ नहीं पाते. अरहान उस वक्त 12 साल का था लेकिन उसे परिस्थितियों का समझ थी. उसे समझ थी कि हम दोनों के बीच क्या हो रहा है. उसे बैठकर कभी समझाने की जरूरत नहीं पड़ी".
अरबाज ने बताया कि 'अरहान एक समझदार बच्चा है. वो जल्द ही 18 का हो जाएगा और इस अहम स्टेज पर उसे तय करना होगा कि वो अपनी जिंदगी को क्या मोड देना चाहता है'. अरबाज ने ये कबूल किया कि उन्होंने अरहान की कस्टडी के लिए लड़ाई नहीं की क्योंकि उन्हें पता था कि उस वक्त उसे अपनी मां की जरूरत थी.
बता दें कि अरबाज और मलाइका दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर कई बार खुलकर बात करते दिखाई दिए हैं. इससे पहले मलाइका अरोड़ा इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि दोनों इस रिश्ते में खुश नहीं थे और इसका असर आस-पास के लोगों पर भी पड़ रहा था. जिसके चलते दोनों ने आपसी सहमती से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. हालांकि इन दोनों की फैमिलीज के बीच काफी अच्छा रिश्ता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 04, 2020, 05:58 IST