अरबाज, सोहेल और निर्वान 25 दिसंबर को ही दुबई से लौटे थे.
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और सोहेल के बेटे निर्वाण खान को बीएमसी ने मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटाइन कर दिया है. अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार (4 जनवरी) को कोविड-19 के नियमों के कथित उल्लंघन पर मामला दर्ज किया था. उन पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, अरबाज, सोहेल और निर्वान 25 दिसंबर को ही दुबई से लौटे थे. नियमों के मुताबिक, उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना था. आरोप है कि अरबाज, सोहेल और निर्वान होटल में खुद को क्वारंटाइन बताकर घर चले गए. इस बात की जानकारी के बाद बीएमसी के मेडिकल अधिकारी की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Sohail khan