होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: अर्जुन कपूर ने बढ़ाया अंशुला का हौसला, कहा-रुकना नहीं.. लाडली बहन ने दिया शानदार जवाब

VIDEO: अर्जुन कपूर ने बढ़ाया अंशुला का हौसला, कहा-रुकना नहीं.. लाडली बहन ने दिया शानदार जवाब

अंशुला कपूर के लिए छलका भाई अर्जुन कपूर का प्यार. (फोटो साभार: arjunkapoor/Instagram)

अंशुला कपूर के लिए छलका भाई अर्जुन कपूर का प्यार. (फोटो साभार: arjunkapoor/Instagram)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी फैमिली का काफी ध्यान रखते हैं. एक दिन पहले शनाया कपूर के जन्मदिन पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर ...अधिक पढ़ें

मुंबई: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अपने भाई-पापा और बहनों की फिल्मी दुनिया में हाथ नहीं आजमाया है. अंशुला काफी दिनों से अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी काया में ही नहीं बल्कि सोच में भी काफी पॉजिटिव बदलाव आए हैं. अपनी बहन की कड़ी मेहनत को देख भाई अर्जुन कपूर बहुत खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की तस्वीरों का एक वीडियो शेयर कर फख्र जताया है.

अर्जुन कपूर अपनी फैमिली को लेकर काफी सेंसिटिव नजर आते हैं. अपनी बहन अंशुला कपूर पर तो जान छिड़कते हैं. अंशुला की फिटनेस जर्नी ने भाई अर्जुन को काफी प्रभावित किया है. अंशुला पहले से काफी फिट और क्यूट लग रही हैं. अर्जुन ने बहन की तस्वीरों का एक कोलॉज शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा ‘तुम बहुत आगे निकल आई हो, रुकना नहीं. हमेशा तुम पर गर्व है अंशुला कपूर’.

View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


अंशुला ने कहा हम दोनों लंबा सफर तय कर चुके हैं
अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर जहां फैंस और सेलेब्स तारीफ कर रहे हैं वहीं बहन अंशुला ने भी जवाब देने में देरी नहीं की. लिखा ‘लव यू अर्जुन कपूर, आप मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं,क्योंकि हम दोनों ही एक लंबा सफर तय कर चुके हैं’.

अर्जुन ने शनाया के बर्थडे पर बताया कपूर खानदान का फ्यूचर
बता दें कि अर्जुन कपूर आज भले ही फिट नजर आते हैं लेकिन पहले ऐसे नहीं थे. इसी की याद अंशुला ने अर्जुन को दिलाई है. वहीं एक दिन पहले संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के बर्थडे पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अर्जुन ने खूबसूरत पोस्ट लिख कर बधाई दिया था. उस तस्वीर में भी अर्जुन भारी-भरकम नजर आ रहे हैं.

arjun kapoor post

(फोटो साभार: arjunkapoor/Instagram)

बता दें कि अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के बच्चे हैं. अर्जुन का भी वजन पहले काफी हुआ करता था,इसका जिक्र वो खुद अपने कई इंटरव्यू मे ंकर चुके हैं. अर्जुन ने हमेशा साबित किया है वह अपनी बहनों के अच्छे भाई ही नहीं बल्कि गार्जियन भी हैं.

Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor, Shanaya Kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें