अंशुला कपूर के लिए छलका भाई अर्जुन कपूर का प्यार. (फोटो साभार: arjunkapoor/Instagram)
मुंबई: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अपने भाई-पापा और बहनों की फिल्मी दुनिया में हाथ नहीं आजमाया है. अंशुला काफी दिनों से अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी काया में ही नहीं बल्कि सोच में भी काफी पॉजिटिव बदलाव आए हैं. अपनी बहन की कड़ी मेहनत को देख भाई अर्जुन कपूर बहुत खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की तस्वीरों का एक वीडियो शेयर कर फख्र जताया है.
अर्जुन कपूर अपनी फैमिली को लेकर काफी सेंसिटिव नजर आते हैं. अपनी बहन अंशुला कपूर पर तो जान छिड़कते हैं. अंशुला की फिटनेस जर्नी ने भाई अर्जुन को काफी प्रभावित किया है. अंशुला पहले से काफी फिट और क्यूट लग रही हैं. अर्जुन ने बहन की तस्वीरों का एक कोलॉज शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा ‘तुम बहुत आगे निकल आई हो, रुकना नहीं. हमेशा तुम पर गर्व है अंशुला कपूर’.
View this post on Instagram
अंशुला ने कहा हम दोनों लंबा सफर तय कर चुके हैं
अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर जहां फैंस और सेलेब्स तारीफ कर रहे हैं वहीं बहन अंशुला ने भी जवाब देने में देरी नहीं की. लिखा ‘लव यू अर्जुन कपूर, आप मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं,क्योंकि हम दोनों ही एक लंबा सफर तय कर चुके हैं’.
अर्जुन ने शनाया के बर्थडे पर बताया कपूर खानदान का फ्यूचर
बता दें कि अर्जुन कपूर आज भले ही फिट नजर आते हैं लेकिन पहले ऐसे नहीं थे. इसी की याद अंशुला ने अर्जुन को दिलाई है. वहीं एक दिन पहले संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के बर्थडे पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अर्जुन ने खूबसूरत पोस्ट लिख कर बधाई दिया था. उस तस्वीर में भी अर्जुन भारी-भरकम नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के बच्चे हैं. अर्जुन का भी वजन पहले काफी हुआ करता था,इसका जिक्र वो खुद अपने कई इंटरव्यू मे ंकर चुके हैं. अर्जुन ने हमेशा साबित किया है वह अपनी बहनों के अच्छे भाई ही नहीं बल्कि गार्जियन भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor, Shanaya Kapoor
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान