अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. (फोटो साभारः Instagram/malaikaaroraofficial/ arjunkapoor)
नई दिल्लीः अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्मों के अलावा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वे पिछले कुछ सालों से मलाइका के साथ रिलेशनशिप में हैं. कपल के फैंस जानना चाहते हैं कि वे शादी करेंगे या नहीं. अगर करेंगे, तो वह शुभ घड़ी कब आएगी. फिलहाल, अर्जुन कपूर कुछ नाराज दिख रहे हैं. दरअसल, वे एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर काफी गुस्सा हैं, जिसमें कहा गया है कि मलाइका अरोड़ा उनसे ज्यादा कमाती हैं.
अर्जुन मीडिया रिपोर्ट को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए सोशल मीडिया पर आए. वे लिखते हैं, ‘2021 में इस तरह की हेडलाइन पढ़ना, दुखद और शर्मनाक है. इसमें कोई शक नहीं कि वे अच्छा कमाती हैं और यहां तक आने के लिए, उन्होंने कई सालों तक काम किया है. इसकी किसी से तुलना नहीं होनी चाहिए.’ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मलाइका की कुल कमाई 100 करोड़ रुपये है, जबकि अर्जुन कपूर की कुल कमाई 88 करोड़ रुपये है. यह भी बताया गया है कि मलाइका किसी फिल्म में आइटम सॉन्ग करने के लिए 1.75 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट का क्लासिक शॉट लगाते नजर आए शाहिद कपूर, VIDEO शेयर कर ‘Jersey’ को किया याद
बता दें कि अर्जुन और मलाइका के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वे अक्सर साथ में वक्त बिताते नजर आते हैं. एक इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा था, ‘शादी टूटने के बाद मुझे अंदाजा नहीं था कि मैं किसी और रिश्ते में बंध पाऊंगी. मैं अपनी जिंदगी में प्यार चाहती थी और इस नए रिश्ते ने मेरा आत्मविश्वास वापस लौटाया है. मैं खुश हूं कि मैंने ये कदम उठाया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun kapoor, Malaika arora
PHOTOS: उत्तर कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखा परमाणु मिसाइलों का काफिला, यूं ही नहीं किम जोंग अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...