VIDEO: अर्जुन कपूर ने रैंप वॉक के दौरान मलाइका अरोड़ा को किया Flying KISS, वीडियो हुआ VIRAL, देखें
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक दिन पहले दिल्ली में 'एफडीसीआई इंडिया कॉउचर वीक 2022' में रैंप वॉक किया. इस अर्जुन ने फैशन डिजाइनर कुनाल कपूर के लिए रैंप वॉक किया. रैंप वॉक के दौरान अर्जुन ने मलाइका (Malaika Arora) को फ्लाइंग किस किया. मलाइका ऑडियंस के बीच सबसे आगे बैठी हुई थीं.
अर्जुन कपूर ने रैंप वॉक के दौरान मलाइका अरोड़ा को फ्लाइंग किस किया. (फोटो साभारः Instagram @malaikaaroraofficial)अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स 2’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 29 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच, अर्जुन शनिवार को फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के फैशन शो के शोस्टॉपर बने. रैंप वॉक करते हुए अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा के साथ एक स्वीट मोमेंट को शेयर को किया. अर्जुन वॉक कर रहे थे जबकि मलाइका ऑडियंस के बीच सबसे आगे बैठी थीं. वॉक के दौरान अर्जुन ने मलाइका को फ्लाइंग किस दिया. उनका ये खास पल को कई कैमरों में रिकॉर्ड हो गया और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को दिल्ली में ‘एफडीसीआई इंडिया कॉउचर वीक 2022’ में रैंप वॉक करते हुए अर्जुन कपूर का सपोर्ट करते देखा गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अर्जुन रैंप पर आते हैं, वैसे ही मलाइका उनके लिए चीयर करने लगती हैं. वह अर्जुन के लिए ऑडियंस के साथ तालियां बजाते हुए भी नजर आईं.
Arjun Kapoor blows kiss to Malaika as he walks ramp for Kunal RawalRead @ANI Story | https://t.co/voR2IFpw91#ArjunKapoor #MalaikaArora #KunalRawal pic.twitter.com/rtQw3pJFEA— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2022
रैंप वॉक के दौरान अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने पहले फोटो के लिए पोज दिए और फिर आगे बढ़ने लगे तभी सबसे आगे बैठी मलाइका को फ्लाइंग किस भी दिया. मलाइका ने इस पल को खुद अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. मलाइका ने अर्जुन के रैंप वॉक के वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरीज पर भी शेयर किया और ‘हे हैंडसम’ लिखा.
View this post on Instagram
अर्जुन-मलाइका के रोमांटिक पल
अर्जुन कपूर ने रैंप वॉक के लिए काले रंग की शेरवानी और पयजामा को चुना. जबकि मलाइका ने क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ बंदगला स्टाइल की जैकेट पहनी थी. अर्जुन के इस आउटफिट को कुनाल रावल ने डिजाइन किया था. इसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इवेंट अर्जुन और मलाइका के कुछ रोमांटिक पल भी देखने को मिले. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मलाइका ने सेलिब्रेट किया था अर्जुन का बर्थडे
पिछले महीने कपल ने अर्जुन कपूर के 37वें जन्मदिन के मौके पर पेरिस, फ्रांस में रोमांटिक हॉलिडे सेलिब्रेट किया था. इसकी तस्वीरें और वीडियो दोनों सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की थी और फैंस को अपने खास पलों की झलक दिखाई थी.
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले नेशनल दुनिया, हरिभूमि, हिंदीरश (पिंकविला) और एबीपी न्यूज में काम कर चुके हैं.. एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स में रूचि रखते हैं. जाकिर ...और पढ़ें
रमेश कुमार सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले नेशनल दुनिया, हरिभूमि, हिंदीरश (पिंकविला) और एबीपी न्यूज में काम कर चुके हैं.. एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स में रूचि रखते हैं. जाकिर ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें