अर्जुन कपूर ने 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. (फोटो साभार-instagram @arjunkapoor)
नई दिल्ली. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले भले ही फिट न हों, लेकिन अब अर्जुन कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय बना हुआ है. अर्जुन कपूर हमेशा से अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर मुखर रहे हैं. अब अर्जुन किसी फिटनेस फ्रिक से कम नहीं हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर जिम के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस एक्टर की फिटनेस के प्रति निष्ठा के मुरीद हो गए हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन कपूर लिखते हैं “जिंदगी के अपने उतार-चढ़ाव हैं, मैं उन्हें स्क्वाट बुलाता हूं. बैक स्क्वाट 4×15 रोमानियाई डेड लिफ्ट्स 4×15 बल्गेरियाई स्प्लिट स्क्वाट 4×15 (दोनों पैर) सूमो स्क्वाट: 4×15 लेग कर्ल: 4×15” अर्जुन कपूर के इस वर्कआउट वीडियो पर उनके फैन्स ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है. एक फैन कमेंट करते हुए लिखते हैं “ बहुत खूब.. जारी रखिए.. बहुत जल्द आप अपना बेस्ट वर्जन बनने जा रहे हैं. तो वहीं दूसरे फैन लिखते हैं “भइया जी आप जैसा कोई नहीं”.
View this post on Instagram
दिलचस्प बात तो यह है कि अर्जुन कपूर ने ‘कॉफी विद करण 7’ के दौरान कहा था कि उनके लिए खुद को प्रेरित करना बहुत मुश्किल होता है. अर्जुन ने बताया था कि उन्हें खाना बहुत ज्यादा पसंद है. बता दें, हाल ही में अर्जुन कपूर ने योग करना भी शुरू किया है और इसका क्रेडिट वह अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा को देते हैं.
अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं अर्जुन कपूर
अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो अर्जुन कपूर फिलहाल एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun kapoor, Entertainment news.