यह कपल लंदन में साथ वक्त गुजार रहा था. (फोटो साभार- instagram @malaikaaroraofficial)
दिल्ली: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों लंदन में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अर्जुन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कुछ दिनों तक लंदन में थीं, लेकिन अब वह मुंबई वापस आ गई हैं. मलाइका के मुंबई लौटते ही अर्जुन कपूर उन्हें मिस कर रहे हैं.
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मलाइका की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के नीचे अर्जुन लिखते हैं, ‘तुम्हारे जाने के बाद कोई रोशनी नहीं है.’ अर्जुन कपूर के इस रोमांटिक अंदाज पर ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी फिदा हो गए हैं. कुछ ही समय में उनके इस पोस्ट को काफी लोगों ने लाइक किया और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
अर्जुन के साथ शूट कर रही उनकी को-स्टार रकुल ने इस पोस्ट पर प्यारा सा कमेंट किया, वहीं ईशा गुप्ता और रोहन श्रेष्ठा ने दिल वाले इमोजी के साथ इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर मलाइका ने प्यार भरा कमेंट किया और साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है.
मलाइका अभी कुछ वक्त पहले ही मुंबई लौटी हैं. वापस आते ही उन्हें जिम के बाहर देखा गया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका हरे रंग के जिम ऑउटफिट में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें, मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कूपर और नताशा पूनावाला भी लंदन में ही थे. करीना भी लंदन में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान यह तीनों एक-साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे थे.
अर्जुन कपूर ने 2012 में किया था फिल्म डेब्यू
अर्जुन कपूर ने 2012 में आई फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद अर्जुन कपूर ने ‘गुंडे’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun kapoor, Entertainment news., Kareena kapoor, Malaika arora
जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया... उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर
Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार