हाल ही में ऐसी अफवाहें सामने आईं कि एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड मॉडल-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor-Malaika Arora) अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. इन अफवाहों के बाद अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट डाला है, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि यह पोस्ट उनके बारे में गपशप करने वालों के लिए है. कहा जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए अर्जुन अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने कुछ तंज भरे अंदाज में लिखा, “मुझे यह जानकार अच्छा लगता है कि कैसे लोग मेरी जिंदगी के बारे में मुझसे भी ज्यादा जानते हैं.” इसके बाद उन्होंने लाफिंग इमोजी भी बनाए. हालांकि, अर्जुन ने ये नहीं बताया कि इस पोस्ट में वह किसका जिक्र करना चाह रहे हैं, लेकिन कई लोगों का कहना है कि यह पोस्ट उनकी शादी की अफवाहों और रिपोर्ट्स के जवाब में है.
अर्जुन-मलाइका की शादी को लेकर उड़ीं ये खबरें
मालूम हो कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक बार फिर से अर्जुन और मलाइका की शादी से जुड़ी खबरें आईं, जिनमें दावा किया गया कि ये कपल इस साल नवंबर या दिसंबर में शादी कर लेगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिश्ते को अब शादी में बदल देना चाहते हैं. दोनों इस साल नवंबर या दिसंबर की सर्दियों में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां तक कहा गया कि शादी में मलाइका साड़ी पहनेंगी. इन्हीं रिपोर्ट्स के बाद अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे इन्हीं रूमर्स से जोड़कर देखा जा रहा है.
करीब पांच सालों से डेट कर रहे हैं अर्जुन-मलाइका
मालूम हो कि अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे को करीब पांच सालों से डेट कर रहे हैं. कपल कई सारे इवेंट्स में साथ नजर आते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर करते तो कभी रेस्टोरेंट और पार्टी में एक साथ नजर आते हैं. ऐसे में फैंस भी लंबे समय से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. इनके रिलेशनशिप की चर्चा आए दिन होती रहती है. अब खबरें उड़ाई जाने लगी हैं कि 48 साल की मलाइका और 36 साल के अर्जुन ने अब इस रिश्ते को नाम देने का मन बना लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Malaika arora