मुंबई. देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का दूसरा वेब तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के दूसरे वेब से भी महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. महाराष्ट्र में भी बॉलीवुड पर इस वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. बॉलीवुड कलाकारों का कोरोना वायरस के दूसरे वेब में संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को बॉलीवुड के चार एक्टर वायरस से संक्रमित हो गए. नील नितिन मुकेश और अर्जुन रामपाल वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से पहले शनिवार को सुमित व्यास, सोनू सूद ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी थी. शुक्रवार को मनीष मल्होत्रा ने अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी.
रामपाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं फिर भी मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और मेडिकल केयर कर रहा हूं. मैं कोरोना के सभी प्रोटोकाल का पालन कर रहा हूं. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना ध्यान रखें और सभी सावधानियां रखें. यह बहुत भयावह समय है, लेकिन हमें जागरूक रहकर कुछ समय के लिए अपना ध्यान रखना है. इससे हमें लंबे समय तक फायदा मिलेगा. एक साथ मिलकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं.’
कोरोना वायरस की इस दूसरी वेब में पिछले कुछ दिनों में मिलिंद सोमन, सिद्धांत चतुर्वेदी, आर. माधवन, आमिर खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, परेश रावल, सतीश कौशिक, आशुतोष राणा, अक्षय कुमार, गोविंदा, विकी कौशल जैसे बॉलीवुड कलाकार संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अधिकांश कलाकार कोरोना वायरस को मात देकर अब स्वस्थ जीवन जी रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों अमिताभ बच्चन , राम कपूर, मलाइका अरोड़ा, रोहित शेट्टी, सलमान खान, राकेश रोशन, पिंकी रोशन, रेणुका सहाने , आशुतोष राणा, संजय दत्त, सैफ अली खान, हेमा मालिनी, कमल हासन, सतीश शाह, शर्मीला टैगोर, धर्मेद्र, आशा पारेख आदि कलाकारों ने वैक्सीन का पहला डोज लगाव लिया है. इन कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. कुछ समय बाद ये लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाएंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun rampal, Coronavirus, Neil nitin mukesh
FIRST PUBLISHED : April 18, 2021, 00:06 IST