मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khana) भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट से बिलकुल नहीं. अर्पिता अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बच्चों के साथ ही पति आयुष शर्मा संग भी अर्पिता खान (Arpita Khan Photo) लवी-डवी फोटोज से फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने पति आयुष शर्मा संग अपनी एक फोटो शेयर की है. जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है.
फोटो में अर्पिता खान, आयुष शर्मा के पीछे खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं. जहां आयुष शर्टलेस अवतार में नजर आ रहे हैं तो वहीं अर्पिता जिम वियर में दिखाई दे रही हैं. फोटो में अर्पिता सेल्फी क्लिक कर रहे आयुष शर्मा के पीछे छुपी हुई हैं और सिर्फ अपना चेहरा ही दिखा रही हैं. फोटो शेयर करते हुए अर्पिता ने शादी-शुदा जिंदगी को लेकर एक बेहद खास बात कही है.
अर्पिता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'एक शादी परफेक्ट तब तक नहीं होती जब एक परफेक्ट कपल साथ आता है. शादी परफेक्ट तब होती है, जब एक इम्परफेक्ट कपल एक-दूसरे के साथ अपने डिफरेंसेज एंजॉय करना सीख लेता है. मेरे सबसे जरूरी शख्स के लिए प्यार और ढेर सारा प्यार.' इस पोस्ट में उन्होंने आयुष शर्मा को भी टैग किया है.

(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @arpitakhansharma)
आयुष शर्मा ने पत्नी अर्पिता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'वाह वाह! बहुत गहरा लव यू.' बता दें, अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने 2014 में शादी की थी. दोनों की शादी की रस्में भी बेहद ग्रैंड तरीके से हुई थीं. कपल के दो बच्चे बेटा आहिल और बेटी आयत हैं. अर्पिता खान की बेटी अपने मामा सलमान खान के साथ अपना बर्थडे शेयर करती हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arpita khan, Arpita Khan Sharma, Ayush Sharma
FIRST PUBLISHED : June 06, 2021, 12:19 IST