भांजी के साथ डांस करते दिखे सलमान खान, बहन अर्पिता ने शेयर किया Video

अपनी भांजी आयत के साथ सलमान खान. (फोटो- @beingsalmankhan/Instagram)
सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने अपनी बेटी का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह सलमान के साथ नजर आ रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 22, 2021, 11:06 PM IST
नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) अपनी फैमिली से कितना प्यार करते हैं, ये तो सभी को पता है लेकिन वो अपने भांजे-भांजियों से ज्यादा ही अटैच हैं. अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने सलमान और अपनी बेटी का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया है. सलमान इस वीडियो में अपनी भांजी के साथ डांस करते दिख रहे हैं. कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का काम भी टल गया था और अब सलमान भी अपनी फिल्म्स की शूटिंग को पूरा करने में जुट गए हैं. इस वीडियो में सलमान अपने फ़िल्मी लुक में ही नजर आ रहे हैं.
अर्पिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बेइन्तहां प्यार. वीडियो में सलमान भांजी आयत को गोद में उठाकर उसके साथ डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्म बजरंगी भाईजान का गाना तू जो मिला चल रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान जहां पर हैं वो पहाड़ी इलाका लग रहा है जिसका व्यू बहुत ही सुन्दर है. इस में सलमान खान पगड़ी पहने दिख रहे हैं जिससे पता लगता है कि वो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान फिल्म अंतिम की शूट में बिजी हैं और इस फिल्म में उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे. महेश मांजरेकर की इस फिल्म में सलमान खान सिख कॉप की भूमिका में हैं तो आयुष गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं. इसी के साथ सलमान के अपनी ईद रिलीज फिल्म की भी घोषणा कर दी है. प्रभू देवा के निर्देशन में बनी फिल्म राधे 2021 पर सलमान की ईद रिलीज फिल्म होगी. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा लीड रोल में नज़र आएंगे.
अर्पिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बेइन्तहां प्यार. वीडियो में सलमान भांजी आयत को गोद में उठाकर उसके साथ डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्म बजरंगी भाईजान का गाना तू जो मिला चल रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान जहां पर हैं वो पहाड़ी इलाका लग रहा है जिसका व्यू बहुत ही सुन्दर है. इस में सलमान खान पगड़ी पहने दिख रहे हैं जिससे पता लगता है कि वो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि सलमान फिल्म अंतिम की शूट में बिजी हैं और इस फिल्म में उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे. महेश मांजरेकर की इस फिल्म में सलमान खान सिख कॉप की भूमिका में हैं तो आयुष गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं. इसी के साथ सलमान के अपनी ईद रिलीज फिल्म की भी घोषणा कर दी है. प्रभू देवा के निर्देशन में बनी फिल्म राधे 2021 पर सलमान की ईद रिलीज फिल्म होगी. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा लीड रोल में नज़र आएंगे.