मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान (Sussanne Khan) अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर सुजैन चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और दोनों के सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर भी एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट देखने को मिल ही जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. सुजैन खान की पोस्ट पर अर्सलान गोनी ने रिएक्शन दिया है, जिसकी अब चर्चा हो रही है.
सुजैन ने शुक्रवार को एक मिरर सेल्फी शेयर की जिसमें वह अपना आउटफिट ऑफ द डे फ्लॉन्ट कर रही हैं. इंटीरियर डिज़ाइनर ने रिप्ड डेनिम वाइड पैंट के साथ ब्लैक टैंक टॉप और टॉप पर कैमो प्रिंट स्लीवलेस जैकेट पहनी थी. सुजैन ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्प्लीट किया था और साथ ही बैकपैक लिया था.
सुजैन खान की इस फोटो पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी. लेकिन, चर्चा हो रही है उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के कमेंट की. अर्सलान गोनी ने सुजैन खान की फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘गर्ल!’ जिस पर सुजैन खान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दो इमोजी के जरिए अर्सलान गोनी के लिए अपना प्यार जताया है.
सुजैन के फॉलोअर्स और दोस्तों ने भी तस्वीर पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. कुछ ने लुक को शानदार बताया तो कुछ बैकग्राउंड में डॉलहाउस शोपीस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने सुजैन की फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘लवली. डॉल हाउस बहुत ही प्यारा है.’ वहीं अन्य कई यूजर्स ने भी सुजैन की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.
बता दें, बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के कजिन अर्सलान और अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. दोनों की पब्लिक अपीयरेंस के चलते इनके रिलेशनशिप में होने की भी चर्चा हो रही है. अर्सलान को पिछले साल गोवा में सुजैन के जन्मदिन के मौके पर भी उनके साथ देखा गया था. दोनों एक साथ गोवा से लौटे थे और एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Sussanne Khan