अरुणा ईरानी ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: Aruna Irani On Her Marriage:जहां हिंदी सिनेमा जगत में अरुणा ईरानी (Aruna Irani) ने खूब कामयाबी हासिल की, वहीं असल जिंदगी में एक्ट्रेस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस बात का खुलासा अभिनेत्री खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है. अरुणा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में दिलीप कुमार की फिल्म ‘गंगा जमुना’ से से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद अपनी निजी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया है. साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि शादीशुदा मर्द से प्यार करना कोई आसान काम नहीं है.
हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने अपनी असल जिंदगी में काफी कुछ देखा है. लेकिन उन्होंने असल संघर्ष को कभी अपने काम पर हावी नहीं होने दिया. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर अपने अपनी शादी और प्रेम कहानी और अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कैसे वह शादीशुदा मर्द से प्यार कर बैठी थी. उस दौर मैं ऐसा करना कोई आसान बात नहीं थी. प्यार की सजा के रूप में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ये दर्द उन्होंने खुद अपनी बातचीत में बयां किया है.
बचपन में खो दिया था प्यार
बचपन में अरुणा एक ऐसे शख्स से मिली थी, जो उन्हें बहुत प्यार करता था, वह भी उन्हें पसंद करती थी, लेकिन समय के साथ अचानक दोनों की प्रेम कहानी बीच में ही खत्म हो गई, वो शख्स कहीं गायब हो गया. लेकिन काफी समय बाद विनोद खन्ना ने अरुणा को उनसे प्यार से मिलाया. वह शख्स कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना का भाई प्रमोद खन्ना था. लेकिन तब तक काफी कुछ बदल चुका था. पर्द पर कामयाबी पा चुकीं अरुणा की जिंदगी में डायरेक्टर कुकु कोहली आए चुके थे और उन्होंने साल 1990 में में जाने माने डायरेक्टर से शादी कर ली थी.
22 साल से इंडस्ट्री से गायब है सलमान की ये हीरोइन, कबूला था इस्लाम धर्म, बदल गया है पूरा लुक
महमूद से भी जुड़ा था नाम
करियर के शुरुआती दौर में अरुणा ईरानी और महमूद के अफेयर की भी काफी खबरें सामने आई थीं दोनों ने साथ कई फिल्मों में काम किया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अरुणा ईरानी का नाम दिग्गज अभिनेता महमूद से भी जुड़ा था. लेकिन अपने एक पुराने इंटरव्यू में अरुणा ने अपने और महमूद के रिश्ते को लेकर कहा था कि वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. इसे दोस्ती, आकर्षण या कुछ और भी कह सकते हैं लेकिन उन्होंने महमूद संग प्यार की बात को अफवाह करार दिया था.
हाल ही मे एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, “किसी शादीशुदा आदमी से शादी करने के बाद काफी परेशानियां आती हैं. जैसे आज (वर्तमान में), मेरी शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है. मैं भी शादीशुदा थी, जो कि कोई नहीं जानता था. लेकिन एक साल पहले (कुकू की पहली पत्नी को) की मृत्यु हो गई. अब मैं बड़ी हिम्मत के बाद ये बात कह पा रही हूं कि मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी. मेरा और कुकू कोहली का रिेश्ता किसी को चोट पहुंचाने या किसी को छीनने के लिए नहीं था.’
लिवइन में रहते थे कुकू संग और अरुणा ईरानी
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, कुकू ने इसी बात पर कहा, “देखो, इंडस्ट्री में एक साथ काम करते हुए ये सारी चीजें तो होती रहती हैं. .” उन्होंने यह भी कहा कि वे शुरू में लिव-इन रिलेशनशिप में रहा करते थे. लेकिन क्या उनकी बेटियों ने उन्हें स्वीकार किया है, इस पर उन्होंने कहा, “ऐसा कभी मौका ही नहीं आया.”
कुकू कोहली की शादी से अनजान थीं अरुणा
अपनी बात आगे रखते हुए अरुणा ईरानी ने कहती हैं, “जब हमारी मिलना शुरू हुआ तो उन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह शादीशुदा था और देखते ही देखते मुजे उससे प्यार हो गया. इसलिए मैंने कभी हमारे रिश्ते के बारे में बात करना ठीक नहीं समझा. क्योंकि वह पहले से ही एक पत्नी और बेटियों के साथ थे. ऐसे में मैं इसके बारे में बात कर रही हूं क्योंकि उनकी पहली पत्नी ने कुछ महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Entertainment Special