आयुष शर्मा की 'एएस04' का टीजर लॉन्च हो गया. (फोटो साभारः Instagram Videograb @aaysharma)
मुंबई. Aayush Sharma AS04 Teaser Out: आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म का टीजर लॉन्च हो गया है. यह टीजर उनके बर्थडे पर लॉन्च हुआ है. टीजर में आयुष का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म नाम ‘एएस04’ है. टीजर की शुरुआत आयुष से होती है. वह अंधेरे में बैठे गिटार बजाते हुए दिखते हैं. फिर गन लेजर की झलक दिखाई देती हैं. कई लोग हाथ में गन लिए उन्हें घेरे हुए खड़े हैं. वे लोग आइडेंटिटी बताने के लिए उनका नाम पूछते हैं. फिर आयुष का बोलते हैं- “पहचान की तो दिक्कत है”. इसके बाद एक गन छिनकर एक्शन दिखाते हुए नजर आते हैं.
फिर गोलियों की बौछारें देखने मिलती हैं. उनका स्क्रीन प्रेजेंस और एटिट्यूड गजब का लगता है. आयुष शर्मा का इसमें डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है. वह ब्लैक सूट-पैंट में दिखते हैं. टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ग्रिपिंग है. टीजर को शेयर करते हुए आयुष ने लिखा, “बर्थडे पर कुछ एक्शन थ्रिल तो बनता है. आप सबका प्यार ही मेरी पहचान है.”
View this post on Instagram
आयुष शर्मा आगे लिखते हैं, “शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. मैं अपनी चौथी फिल्म ‘एएस04’ प्रस्तुत कर रहा हूं. ” अपने कैप्शन में उन्होंने दिल और चारों तरफ प्यार वाले इमोजी को अपने कैप्शन में शामिल किए. बता दें कि फिल्म को केके राधामोहन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को कात्यान शिवपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी.
आयुष शर्मा ने टीजर लॉन्च करते हुए बताया, “AS04 एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट है और इसे मेरे जन्मदिन पर लॉन्च करना सबसे अच्छा जन्मदिन गिफ्ट है. फिल्म का स्टाइल मेरे लिए नया है और मुझे इस पर काम करने में बहुत मजा आ रहा है. मैंने फिल्म में बहुत ही अलग लुक, स्टाइल और पर्सनैलिटी के साथ एक बहुत ही दिलचस्प किरदार निभाया है. मैं दर्शकों को अपने इस नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayush Sharma, Happy birthday
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी