होम /न्यूज /मनोरंजन /रेखा को सजा रही ये एक्ट्रेस अब गुमनाम, दीं शानदार फिल्में, लीजेंड परिवार से खास नाता

रेखा को सजा रही ये एक्ट्रेस अब गुमनाम, दीं शानदार फिल्में, लीजेंड परिवार से खास नाता

फिल्म 'उत्सव' में रेखा के साथ नजर आई थीं ये एक्ट्रेस.

फिल्म 'उत्सव' में रेखा के साथ नजर आई थीं ये एक्ट्रेस.

Utsav Fame Actress: फिल्म 'उत्सव' में रेखा (Rekha) पर फिल्माया गया गाना 'मन क्यों बहका' में एक एक्ट्रेस और थीं,​ जिन्हो ...अधिक पढ़ें

मुंबई. आपने फिल्म ‘उत्सव’ (Utsav) का ‘मन क्यों बहका रे…’ (Mann Kyon Behka…) गाना तो सुना ही होगा. इसमें गहनों में सजी खूबसूरत-सी रेखा (Rekha) भी याद होंगी. साथ ही गाने में रेखा को सजाते हुए उनके सवालों के जवाब देती हुई एक्ट्रेस भी याद होगी. यदि नहीं, तो एक बार गाना देखिएगा. रेखा के साथ एक प्यारी-सी अदाकारा और नजर आएंगी. इन्होंने भी फिल्मी ​दुनिया में कई अच्छी फिल्में दीं लेकिन एक वक्त के बाद ये कहीं खो गईं. आइए, इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं…

इस खूबसूरत अभिनेत्री को अब आप पहचान गए होंगे. हम बात कर रहे हैं अनुराधा पटेल (Anuradha Patel) की. फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा के साथ ही अनुराधा के काम को भी सभी ने पहचाना था और उनकी खूबसूरती की तारीफ हुई थी. अनुराधा ने कॅरियर की शुरुआत ​साल 1983 में ‘लव इन गोवा’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘उत्सव’, ‘फिर आई बरसात’, ‘धर्म अधिकारी’, ‘सदा सुहागन’, ‘इज्जत’ जैसी कई फिल्में कीं.

Ashok kumar Natin anuradha patel, anuradha patel details, utsav fame anuradha patel, wife of kanwaljeet, where is anuradha patel, anuradha patel life journey, rekha best friend anuradha patel,bollywood old movies, bollywood stories, bollywood news hindi

‘फिर आई बरसात’ के एक सीन में अनुराधा पटेल. (pc:twitter@LahriSunil)

अशोक कुमार की हैं नातिन
प्रसिद्ध गांगुली परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनुराधा, अशोक कुमार (Ashok Kumar) की नातिन हैं और किशोर कुमार (Kishore Kumar) उनके अंकल हैं. ​बड़े फिल्मी परिवार से होने के कारण शुरुआती दौर में अनुराधा को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता था लेकिन बाद में वे धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गईं. फिल्मों से अलग होने के के बाद अनुराधा ने पर्सनैलिटी डवलपमेंट से जुड़ गईं. वे पब्लिक स्पीकिंग, ग्रूमिंग से जुड़े सेशंस लेती हैं.

Sidharth-Kiara Wedding: सब्यसाची का नहीं इस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी कियारा, चूज किया ‘प्यार’ का रंग, इस दिन है शादी!

" isDesktop="true" id="5323345" >

अनुराधा ने एक्टर कंवलजीत से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. पर्सनैलिटी क्लासेस के अलावा वे छोटे किरदार भी करती रहती हैं. बीते दिनों वे हस्बैंड के साथ एक एड में नजर आई थीं.

Tags: Ashok kumar, Kishore kumar, Rekha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें