होम /न्यूज /मनोरंजन /माधुरी दीक्षित संग पर्दे पर किया रोमांस, आमिर खान से लिया पंगा, अब कहां हैं दिलीप कुमार के भतीजे अयूब खान?

माधुरी दीक्षित संग पर्दे पर किया रोमांस, आमिर खान से लिया पंगा, अब कहां हैं दिलीप कुमार के भतीजे अयूब खान?

अयूब खान ने 1994 में आई फिल्म 'सलामी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. (फाइल फोटो)

अयूब खान ने 1994 में आई फिल्म 'सलामी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. (फाइल फोटो)

Where Is Film 'Salaami' Actor Ayub Khan Now- 1994 में आई फिल्म ‘सलामी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर अयूब खान अब फ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली- अयूब खान (Ayub Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्मों और सीरियल्स के जाने-माने एक्टर अयूब खान ने 1994 में आई फिल्म ‘सलामी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आज बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक इस एक्टर को खलनायक के रूप में जाना जाता है, लेकिन अयूब खान का फिल्मी सफर बतौर हीरो शुरू हुआ था. ‘सलामी’ के बाद ये एक्टर ‘सलमा पर दिल आ गया’ और ‘मृत्युदंड’ जैसी फिल्मों में बतौर हीरो नजर आए थे, लेकिन उन्हें फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. 

लीड रोल में सफल न होने के बाद इस एक्टर ने साइड रोल करने शुरू कर दिए. अयूब खान ‘मेला’ और ‘दिल चाहता है’ सहित कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में नजर आए. लेकिन इस एक्टर को असल पहचान छोटे पर्दे से ही मिली. अयूब खान के करियर में कलर्स टीवी का सीरियल ‘उतरन’ मील का पत्थर साबित हुआ. इस शो में दमदार किरदार अद कर वाहवाही लूटने के बाद इस एक्टर के पास छोटे पर्दे पर प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई.

 सालों तक नहीं मिला कोई काम-
54 वर्षीय एक्टर को ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’, ‘एक हसीना थी’ और ‘बदतमीज दिल’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में देखा गया है. 2021 में अयूब खान एक बार फिर लाइमलाइट में आए थे जब उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपने आर्थिक संकट का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि डेढ़ सालों से उनके पास कोई काम नहीं था और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो पाई-पाई को मोहताज हो जाएंगे.

‘ट्रेजेडी किंग’ से था गहरा रिश्ता-
लंबे अरसे तक पर्दे से गायब रहने के बाद पिछले साल अयूब खान को ‘स्पाई बहू’ और ‘गुड़ से मीठा इश्क’ में देखा गया. टीवी के इस पॉपुलर सितारे के बारे में ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार के भतीजे हैं.

माता-पिता भी रहे बॉलीवुड में सफल-
अयूब खान के माता-पिता भी काफी मशहूर एक्टर थे. उनके पिता नसीर खान ‘नगीना’ और ‘यादों की बारात’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं अयूब खान की मां ‘नील कमल’, ‘सोनी महीवाल’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.

Tags: Ayub Khan, Dilip Kumar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें