अपकमिंग फिल्म में आयुष्मान खुराना बने हैं डॉक्टर. फोटो साभार: ayushmannk/Instagram)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो लीक से हटकर रोल प्ले करना पसंद करते हैं. आयुष्मान ने अपने करियर में चैलेंजिंग रोल वाले कैरेक्टर चुने और अपनी फिल्मों को हिट करवाया. ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) जैसी शानदार फिल्में करने वाले आयुष्मान एक बार फिर नए तरह का किरदार निभाने जा रहे है. इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर दिखाई तो फैंस और फ्रेंड्स ने जमकर बधाई दी.
आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं. जंगली पिक्चर्स के बैनर तले आयुष्मान खुराना की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले ‘बरेली की बर्फी’ और ‘बधाई हो’ कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में ही इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म से सेट से आयुष्मान ने अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में एक्टर डॉक्टर्स की तरह व्हाइट कोट पहने, आंखों पर चश्मा लगाए और स्माइल देते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक किताब भी है जिस पर ‘स्त्री रोग’ लिखा दिख रहा है. इस फोटो को शेयर कर आयुष्मान ने लिखा ‘डॉक्टर जी तैयार हो कर निकले हैं. अब शूटिंग होगी.' इसके आगे लिखा है 'डॉक्टर जी फर्स्ट लुक'.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushmann Khurrana