अवॉर्ड शो में नजर आया आयुष्मान और ईशान का अलग रूप. (PC: Viral Bhayani)
मुंबई. स्किन शो को लेकर इस समय दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) विवादों में फंसी हुई हैं. फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) गाने में उनका बिकिनी पहनना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जब मेल एक्टर्स स्किन शो करते हैं तो उसे स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है. हाल ही में एक फैशन अवॉर्ड शो में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) मेश वेस्ट (Mesh Vest) पहने पहुंचे. दोनों का अंदाज सभी से जुदा था और वहां मौजूद सभी को आकर्षित कर रहा था.
फैशन इवेंट हो तो जाहिर है सेलेब्स अपना सबसे बेस्ट फैशन स्टाइल दिखाने की कोशिश करते हैं. ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड 2022 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. अवॉर्ड शो में शामिल होने पहुंचे सभी सेलेब्स का जुदा स्टाइल स्टेटमेंट देखने को मिला. इनमें सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे आयुष्मान और ईशान.
आयुष्मान का दिखा अलग कॉन्फिडेंस
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से एक अलग जगह बना चुके हैं. अपने सभी किरदारों से प्रभावित करने वाले आयुष्मान में अब पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस आ गया है और यह उनकी प्रजेंस में झलकता है. अवॉर्ड शो के दौरान उन्होंने स्टाइलिश मेश वेस्ट के साथ कोट कैरी किया. कोट का फ्रंट शिमरी था और इसके साथ उन्होंने ब्लैक पेंट पहनी थी. आयुष्मान का यह डिफरेंट लुक सभी के लिए टॉकिंग पॉइंट रहा.
ईशान ने सिल्वर ट्राउजर किया कैरी
फैशन अवॉर्ड के लिए ईशान खट्टर ने भी मेश वेस्ट को ही चूज किया. ईशान ने मेश वेस्ट के साथ सिल्वर ट्राउजर पहना जो उन पर फब रहा था. शिमरी कोट और ब्लैक बूट्स के साथ ईशान ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushmann Khurrana, Ishaan Khattar
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल