छोटे कद के अजीम मंसूरी की नहीं हो पा रही शादी, सलमान खान से मांगी मदद- देखें VIDEO

अजीम की उम्र 26 साल की है, लेकिन उनका कद उनकी उम्र से बहुत ही कम है. (फोटो साभारः Instagram @viralbhayani/@beingsalmankhan)
अजीम मंसूरी (Azeem Mansoori) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं. अजीम की उम्र 26 साल की है, लेकिन उनका कद उनकी उम्र से बहुत ही कम है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 18, 2021, 7:49 PM IST
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले अजीम मंसूरी (Azeem Mansoori) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं. अजीम की उम्र 26 साल की है, लेकिन उनका कद उनकी उम्र से बहुत ही कम है. अजीम की लंबाई 2 फीट से थोड़ी ज्यादा है. ऐसे में उनके शादी का प्रस्ताव जहां भी जाता है, वहां से रिजेक्ट हो जाता है. ऐसे में अब वह अपनी शादी को लेकर काफी परेशान हो चुके हैं और उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से इस मामले में मदद मांगी है.
सिर्फ सलमान खान ही नहीं वह स्थानीय पुलिस से भी अपनी शादी में आ रही दिक्कतों के लिए मदद मांगी है. हाल ही में अजीम अपनी शादी की चाह लिए सदर कोतवाली पहुंच गए और थानेदार से अपनी शादी की गुहार लगाई. इस दौरान अजीम ने बताया, 'मेरी शादी नहीं हो रही और शादी की वजह से की मैं कोतवाली आया, लेकिन यहां कुछ बात बन नहीं रही. अब मुख्यमंत्री के पास जाऊंगा वही करेंगे मेरी मदद.'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीम ने सलमान खान से भी शादी में मदद करने की अपील की है. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार अजीम का वीडियो वायरल होने के बाग अब उनके पास लड़कियों के कॉल्स भी आने लगे हैं.
अब अजीम ये भी दावा कर रहे हैं कि उनके पास शादी के प्रस्ताव भी आने लगे हैं. इसके अलावा अजीम सलमान खान से मिलने की इच्छा जताई है और वह उनसे मिलने मुंबई भी जाने वाले हैं.
सिर्फ सलमान खान ही नहीं वह स्थानीय पुलिस से भी अपनी शादी में आ रही दिक्कतों के लिए मदद मांगी है. हाल ही में अजीम अपनी शादी की चाह लिए सदर कोतवाली पहुंच गए और थानेदार से अपनी शादी की गुहार लगाई. इस दौरान अजीम ने बताया, 'मेरी शादी नहीं हो रही और शादी की वजह से की मैं कोतवाली आया, लेकिन यहां कुछ बात बन नहीं रही. अब मुख्यमंत्री के पास जाऊंगा वही करेंगे मेरी मदद.'
View this post on Instagram

अब अजीम ये भी दावा कर रहे हैं कि उनके पास शादी के प्रस्ताव भी आने लगे हैं. इसके अलावा अजीम सलमान खान से मिलने की इच्छा जताई है और वह उनसे मिलने मुंबई भी जाने वाले हैं.