इन फिल्मों में क्लाइमैक्स देख भावुक हो गए थे लोग
नई दिल्ली: नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया. इन फिल्मों की कहानी, किरदार और गानों ने भी खूब धमाल मचाया था. खास तौर पर इन फिल्मों के क्लाईमैक्स पर तो लोग फूट-फूट कर रोए थे. ऐसी कुछ तीन फिल्मों के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें हीरो अपनी मां की गोद में सिर रखकर दम तोड़ते नजर आए थे. जानें कौन सी हैं वह तीन फिल्में.
यूं तो इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जिन्होंने रिलीज के बाद इतिहास रच दिया था. लेकिन हम आपको मदर इंडिया, दीवार और बाजीगर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फिल्मों की कहानियों ने लोगों का दिल जीत लिया था. इन फिल्मों में सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को अपने किरदारों के लिए काफी सराहना मिली थी. तीनों ही फिल्में जब थिएटर पर रिलीज हुई तो लोगों की भीड़ लग गई थी.
रेखा की फोटो के साथ खड़ी बच्ची को पहचाना क्या? आज बॉलीवुड कर रही राज, पिता भी हैं सुपरस्टार
शाहरुख की एक्टिंग पर फिदा हो गए थे लोग
अब्बस-मस्तान की फिल्म ‘बाजीगर’ उस दौर मे रिलीज हुई थी जब हीरो नेगेटिव रोल करने के लिए राजी नहीं होते थे. लेकिन शाहरुख खान ने इस किरदार को निभाने की हामी दी और बड़ा जोखिम उठाया. करियर की शुरुआत में ही नेगेटिव रोल निभाना शाहरुख के लिए भी कोई आसान बात नहीं थी. शाहरुख से पहले कई हीरो इस फिल्म को रिजेक्ट कर चुके थे. लेकिन बाद में यही फिल्म शाहरुख के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में शाहरुख का विक्की का किरदार काफी पसंद किया गया था. फिल्म के क्लाईमैक्स में शाहरुख मां की गोद में आखिरी सांस लेते नजर आए थे. इस सीन पर दर्शकों ने खूब आंसू बहाए थे. साल 1993 में आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
अमिताभ बच्चन के करियर को मिली थी नई ऊंचाई
साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ एक क्लासिक कल्ट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में काम करने के बाद अमिताभ बच्चन के करियर को नई ऊंचाई मिली थी. सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने जबरदस्त डायलॉग लिखे और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने फिल्म को बड़ी सफलता दिलाई. फिल्म पूरे 100 हफ्ते तक चली थी. जबकि अमिताभ इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. आज भी इस फिल्म के डायलॉग याद किए जाते हैं. इस फिल्म में अमिताभ अपनी मां की गोद में सिर रखे नजर आए थे. इस सीन को देखकर लोग काफी भावुक हो गए थे.
मदर इंडिया साल 1957 में रिलीज हुई इंडियन ड्रामा फिल्म है, जिसमें नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, कन्हैयालाल और राज कुमार अहम भूमिका में नजर आए थे. पहले इस फिल्म का ऑफर दिलीप कुमार को भी मिला था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. महबूब खान की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में नरगिस और सुनील दत्त की शानदार एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था और फिल्म को ऑस्कर तक पहुंचा दिया था. इस फिल्म की कहानी, किरदार और गाने भी बहुत पसंद किए गए थे. खासतौर पर फिल्म में जब नरगिस अपने ही बेटे बने सुनील दत्त पर गोली चलाती है वह मां की बाहों में दम तोड़ देते हैं, वो सीन लोगों ने काफी पसंद किया था. क्लाईमैक्स वाले इस सीन को देखकर लोग रोने को मजबूर हो जाते थे.
.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Entertainment Special
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के