दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने पति रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ (Baiju Bawra) में काम करना चाहती हैं. दीपिका-रणवीर ने ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में भंसाली के साथ काम किया है. अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दीपिका संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में पति रणवीर के अपॉजिट काम करना चाहती हैं. जबकि मेकर्स फिल्म में फीमेल लीड के लिए आलिया भट्ट को रणवीर के अपॉजिट रखना चाहते हैं. आलिया पहले से ही भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में फ्री में काम कर चुकी हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ की स्क्रिप्ट पढ़ी है और इसमें भी फ्री में काम करना चाहती हैं. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि दीपिका ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ में भी काम करना चाहती थीं. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया,”बैजू बावरा के लिए अभी तक कोई हीरोइन फाइनल नहीं हुई है. यह आलिया भट्ट हो सकती हैं. उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और फिल्म को मुफ्त में करने की पेशकश की.”
‘Anupamaa’ की मां माधवी गोगटे का कोरोना से निधन, रूपाली गांगुली और नीलू कोहली ने लिखा इमोशनल नोट
सूत्र ने आगे बताया,”दीपिका ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) करने की भी इच्छुक थीं. लेकिन उस वक्त भंसाली आलिया को ही चाहते थे. अब दीपिका का दिल ‘बैजू बावरा’ पर टिका है. वह जोर देकर कहती है कि मीना कुमारी (Meena Kumari) का किरदार केवल वही निभा सकती हैं.” हालांकि, इस साल अगस्त में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दीपिका पादुकोण के हाथ ‘बैजू बावरा’ निकल चुकी हैं क्योंकि वह एक्टर के बराबर फीस मांग रही थीं.
बॉलीवुड हंगामा के हवाले से एक सूत्र ने कहा, “जाहिर है, दीपिका अपने पति रणवीर के बराबर फीस चाहती हैं. एक पैसा ज्यादा नहीं, एक पैसा कम नहीं.” उन्होंने आगे कहा, “एक तरह से, यह बेहतर के लिए काम करता है. संजय लीला भंसाली के लिए सबसे ज्यादा काम रणवीर-दीपिका (Ranveer-Deepika Films) ने किया है. उन्होंने चार फिल्में की है, जोकि उनके साथ इंडस्ट्री में नहीं किसी ने नहीं किया.”
‘बैजू बावरा’ (Baiju Bawra) साल 1952 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. इसमें भारत भूषण और मीना कुमारी लीड रोल में थे. फिल्म में एक युवा संगीतकार की कहानी है, जिसने मुगल शासक अकबर के दरबार में संगीत के उस्ताद तानसेन को चुनौती दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh