अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर #BanLaxmmiBomb ट्रेंड कर रहा है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपना पक्ष रखा था. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स (Drugs In Bollywood) को लेकर मची खलबली पर अपनी बात रखी थी. जिसके चलते अब उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 5, 2020, 2:27 PM IST
दरअसल, इस वीडियो में अक्षय कुमार बॉलीवुड का बचाव करते दिखे थे और कहा कि जरूरी नहीं कि बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग ड्रग्स लेते हों. अक्षय के मुताबिक, इंडस्ट्री में ड्रग्स एक समस्या है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इस प्रोफेशन से जुड़े सभी लोग इस प्रॉब्लम में शामिल हों. ऐसा नहीं हो सकता. अक्षय कुमार के इस बयान पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनका समर्थन किया, जो अब लोगों को रास नहीं आ रहा है और यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर लोगों ने लक्ष्मी बॉम्ब को बैन (Ban Laxmmi Bomb) करने की मांग शुरू कर दी है.
#BanLaxmiBombWe need to DISLIKE 👎 this movie-related things everywhere. pic.twitter.com/7E0b0dauDp
— AnishKumar Agarwal (@AnIsH_261290) October 5, 2020
#AkshayKumar after seeing this trend...#BanLaxmiBomb pic.twitter.com/7BIT6ONup2
— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) October 5, 2020
ट्विटर पर #BanLaxmiBomb ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स का कहना है, क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. यही वजह है कि सुशांत की मौत के 3 महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद उन्होंने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. लक्ष्मी बॉम्ब को बैन किए जाने की मांग करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'अक्षय कुमार अगर आप सुशांत के लिए खड़े नहीं हो सकते तो हमें आपकी फिल्में देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'
Yes we want peace don't want Laxmi Bomb #BanLaxmiBomb https://t.co/H7dv2cndo4
— Preeti (@preetigaba5) October 5, 2020
Please don't ever fall to his false sentimental words. He is just trying to trap you all as his new movie is coming out.#BanLaxmiBomb #IgnoreLaxmiBomb@varunkapurz https://t.co/0u72gifnZq
— SSR Fan 🔱 🇮🇳 (@2ndcommonman) October 5, 2020
Yes lets save money for better places#BanLaxmiBomb https://t.co/ywOlo8AKYZ
— Shhhhhh.....SSRWarrior (@ShaleneC) October 5, 2020
Why is every time Hindu goddess name is used for movie name like #BanLaxmiBomb. Let me remind you @akshaykumar ji In Hindu religion Shri Laxmi is the goddess of wealth. pic.twitter.com/vvtvMbiNPc
— Ashish Mishra (@ashishmishra3) October 5, 2020
She : I'm excited for Laxmi BombLe me : #BanLaxmiBomb pic.twitter.com/kPPTMQ4mmP
— EmojiMan (@EmojiwalaMan) October 5, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इस वीडियो को देखने के बाद अब मैं आपकी कोई फिल्म नहीं देखूंगा. #BanLaxmiBomb.' ऐसे हजारों ट्वीट हैं, जिसमें लक्ष्मी बॉम्ब का बहिष्कार किए जाने की मांग उठाई गई है. बता दें, अपने वीडियो में अक्षय कुमार हाथ जोड़कर दर्शकों से कहते दिखाई दिए थे- 'अगर आपके सेंटिमेंट में गुस्सा है तो वह गुस्सा भी हमारे सिर माथे पर. सुशांत की अचानक मौत के बाद ऐसे कई इश्यू सामने आए हैं, जिन्होंने हमे भी उतना ही दुख दिया है. जितना की आपको.'