बेगम पारा का असली नाम 'जुबैदा उल हक' था.
नई दिल्ली. आज के दौर में बॉलीवुड एक्ट्रेसज के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाना कोई बड़ी बात नहीं है. यही नहीं, सोशल मीडिया के इस जमाने में वह अपने सोशल हैंडल से बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर करती हैं. तो कुल मिलाकर देखा जाए, तो आज ये बहुत ही आम बात हो गई है, लेकिन हम आज से 40-50 साल पीछे चले जाएं, तो उस जमाने में ये बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. ये वो दौर था, जब लड़कियों के फिल्मों में काम करना ही बड़ी बात होती है और ऐसे में उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस ‘बेगम पारा (Begum Para)’ ने बोल्ड फोटोशूट करवाकर हंगामा मचा दिया था.
आज की युवा पीढ़ी भले ही बेगम पारा के नाम से परिचित न हो, लेकिन बेगम पारा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं. बता दें, आज ही के दिन साल 2008 में बेगम पारा का निधन हुआ था, तब वह 81 साल की थीं. बेगम पारा का जन्म 25 दिसंबर 1926 को पंजाब के झेलम में हुआ था जो कि उस वक्त के ब्रिटिश इंडिया और इस वक्त के पाकिस्तान में आता है.
ऐसे पड़ा था ‘ग्लैमर गर्ल’ का नाम
‘सोहनी महिवाल’, ‘नील कमल’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय का जलवा दिखाते हुए बेगम पारा ने इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग उनके इतने दीवाने थे कि सुबह-सुबह फैंस उनके घर के सामने आकर खड़े हो जाते थे, ताकि उनकी झलक वे लोग पा सकें. इसके बाद बेगम पारा ने एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया, जिसके बाद उनकी चर्चा देशभर में होने लगी. कहते हैं, इसी फोटोशूट की वजह से उनका नाम ‘ग्लैमर गर्ल’ पड़ा और लोग उन्हें बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कहने लगे थे. वह अपनी इस फोटोशूट को लेकर इस तरह मशहूर हुई थीं कि आज भी लोगों के बीच उनकी चर्चा होती है.
दिलीप कुमार से था खास रिश्ता
उस दौर में लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाया करती थीं, इस वजह से बेगम पारा की भी शादी कम उम्र में हो गई थी. ये शायद कम लोगों को पता होगा कि बेगम पारा ने बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी, जो खुद उस जमाने के मशहूर एक्टर थे. बेगम पारा के पिता मियां एहसान-उल-हक जालंधर के एक न्यायाधीश थे, जो बीकानेर की रियासत में शामिल हो गए थे, जो अब उत्तरी राजस्थान है, जहां वे उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे.
पाकिस्तान जाकर वापस भारत आ गई थीं बेगम पारा
कहा जाता है कि साल 1974 में अपने पति नासिर खान की मृत्यु के बाद बेगम पारा 1975 में अपने परिवार के साथ रहने के लिए थोड़े समय के लिए पाकिस्तान चली गई थीं, लेकिन दो साल बाद ही वह भारत वापस आ गई थीं.
मशहूर एक्टर हैं बेगम पारा के बेटे अयूब खान
बता दें, बेगम पारा के कुल तीन बच्चे थे, जिनमें अभिनेता अयूब खान भी शामिल हैं. छोटे से बड़े पर्दे तक अयूब खान ने अपनी मां की तरह शानदार अभिनय करते हुए इंटस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. आज वह 53 साल के हैं और इस दौरान वह कई फिल्मों और टीवी शोज में काम करते नजर आए. टीवी शोज ‘उतरन’ और ‘एक हसीना थी’ के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayub Khan, Bollywood actress, Dilip Kumar, Entertainment Special