'बेख्याली' सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने कर ली सगाई, सामने आई सेरेमनी की Photos

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर (Photo Credit- @paramparathakurofficial/Instagram)
'बेख्याली' (Bekhayali) फेम सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) ने सगाई (Engaged) कर ली है, वहीं इन दोनों की इस खास सेरेमनी की फोटोज (Photos) सामने आई हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2020, 5:09 PM IST
मुंबई. हाल ही में 'बेख्याली' (Bekhayali) सिंगर और कंपोजर जोड़ी सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है. इन दोनों की सगाई (Engaged) की खबर से फैंस हैरान रह गए, शनिवार को जब इन दोनों की सगाई की फोटोज सामने आईं तो लोगों के एक चौंकाने वाला सरप्राइज मिला, सचेत और परंपरा में से किसी ने भी इससे पहले ना तो सगाई और ना ही अपने रोमैंटिक रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी थी. वहीं अब इन दोनों की सगाई की फोटो (Photos) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे दिखाई दे रहे हैं.
सचेत और परंपरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सगाई की ना तो जानकारी दी और ना ही फोटोज शेयर की लेकिन फोटोग्राफी इंस्टाग्राम पेज पर इनकी सगाई की फोटोज साझा की गई हैं. इन फोटोज में दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं. सिर्फ यही नहीं इस सेरेमनी की कई और भी फोटोज भी शेयर की गई हैं. जिसमें ये दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इस सेरेमनी में दोनों के करीबी और परिवार वाले नजर आ रहे हैं. यहां देखें ये फोटोज-
फोटोज में दिख रहा है कि जहां एक तरफ सचेत ने अपनी सगाई के लिए पिंक रंग का सूट पहना है तो वहीं परंपरा ने सचेत से मैचिंग रंग का आउटफिट पहना है. अपनी सगाई में परंपरा पिंक रंग की शिमरी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. ये फोटोज जैसे ही सामने आईं वैसे ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं, इस क्यूज जोड़ी को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं.
सचेत और परंपरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सगाई की ना तो जानकारी दी और ना ही फोटोज शेयर की लेकिन फोटोग्राफी इंस्टाग्राम पेज पर इनकी सगाई की फोटोज साझा की गई हैं. इन फोटोज में दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं. सिर्फ यही नहीं इस सेरेमनी की कई और भी फोटोज भी शेयर की गई हैं. जिसमें ये दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इस सेरेमनी में दोनों के करीबी और परिवार वाले नजर आ रहे हैं. यहां देखें ये फोटोज-
View this post on Instagram
फोटोज में दिख रहा है कि जहां एक तरफ सचेत ने अपनी सगाई के लिए पिंक रंग का सूट पहना है तो वहीं परंपरा ने सचेत से मैचिंग रंग का आउटफिट पहना है. अपनी सगाई में परंपरा पिंक रंग की शिमरी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. ये फोटोज जैसे ही सामने आईं वैसे ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं, इस क्यूज जोड़ी को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं.