अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. (Video Grab Youtube)
Bell Bottom Trailer Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बेल बॉटम (Bell Bottom)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर अक्षय कुमार दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. जबरदस्त एक्शन से भरपूर सीन्स दर्शकों में रोमांच पैदा कर देते हैं. अभी चंद मिनट पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद, इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षय एक बार फिर धमाका करने वाले हैं.
बता दें, फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट काफी समय से पोस्टपोन होती जा रही थी. पहले फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी भी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई थी, लेकिन हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अब फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.
खास बात ये है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 3D में रिलीज होने वाली है. इस खबर को पुख्ता करते हुए अक्षय कुमार ने इसे 3D में रिलीज करने की घोषणा की है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Video) ने इस खबर को शेयर करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ’19 अगस्त को पूरे फील के साथ थ्रिल एक्सपीरियंस करना. बेल बॉटम 3D में भी आ रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Bell Bottom, Trailer, Vaani Kapoor