मुंबई. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. अभी तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना का शिकार हो चुके हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब लोकप्रिय टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) के निर्माता संजय कोहली (Sanjay Kohli) कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वह फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं.
कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ''हां, मैंने कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने डॉक्टरों और अथॉरिटीज की सलाह के बाद खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है.पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे आसपास रहे हैं, उन सभी से मैंने टेस्ट कराने की गुजारिश की है. मैं उन सभी का आभारी हूं, जो इस वैश्विक महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि मानवता इस वायरस से जल्द से जल्द उबर जाए.''
देश में कुल कोरोना केस 42 लाख पार
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार हो चुका है. अब तक 42 लाख 4 हजार 614 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 90 हजार 802 नए मरीज मिले. रविवार को 1016 मरीजों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 82 हजार 542 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 32 लाख 50 हजार 429 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 71 हजार 642 मरीजों की जान जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhabhi ji Ghar par hain, Coronavirus, Television
FIRST PUBLISHED : September 07, 2020, 19:46 IST