फिल्म 'भारत' में सलमान खान और दिशा पाटनी
सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने अपनी ओपनिंग के दिन अब तक के सभी रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है. सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर की जोड़ी रिलीज के पहले ही दिन और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप मैच के बावजूद धमाकेदार 42.3 करोड़ की ओपनिंग करने में कामयाब रही है. वहीं अब फिल्म के दुसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. जिन्हें जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
ईद पर कुछ ऐसी दिखीं सपना चौधरी, लुक Viral!
'दबंग' खान 'भारत' ना केवल अपनी रिलीज से पहले सबसे शानदार एडवांस बुकिंग के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं. बल्कि अब एक चार्टबस्टर बनने की कगार पर है. सलमान और कटरीना की इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 42.30 करोड़ वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ की कमाई कर के 73.30 करोड़ के साथ मेकर्स के लिए 3 दिन में 100 करोड़ पूरे कर लेने की उम्मीद जगा दी है.
हालांकि सलमान के लिए ऐसा नामुमकिन नहीं है और इस मामले में उनके साथ अब वीकेंड भी है. वीकेंड आने से सलमान की फिल्म को काफी फायदे मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
ऐसे में अगर ये फिल्म 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेती है तो बॉलीवुड में बड़े बड़े रिकार्ड्स टूटने वाले हैं. भारत को चारों ओर से सराहना मिल रही है और इसे, अब तक की 'सबसे बड़ी फिल्म' की उपाधि से नवाजा जा रहा है. इसका असर ये हुआ कि सलमान खान अभिनीत फिल्म नए रिकॉर्ड बनाने की राह पर है. देश में प्रशंसकों के बीच क्रेज़ देखने मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा उसका प्रमाण है.
.
Tags: Bharat Movie, Box Office Collection, Salman khan
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!