कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
कोरोना के बाद हिंदी फिल्मों की जो बॉक्स ऑफिस पर हालत थी, उसने कई लोगों को परेशान कर दिया था. लेकिन ऐसे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 2’ (bhool bhulaiyaa 2) ने जो धमाल मचाया उसने बॉलीवुड के कई मेकर्स में उम्मीद की किरण जगा दी. कार्तिक आर्यन के इसी अंदाज के बीच अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने एक्टर के साथ अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. कार्तिक की इस नई फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. इस फिल्म का निर्देशन करेंगे कबीर खान (Kabir Khan) और पहली बार ये निर्माता, निर्देशक और एक्टर की जोड़ी साथ नजर आएगी.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से घोषणा की है, ‘हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कबीर खान के साथ कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म हम कबीर खान के साथ बनाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. ये एक बेहद बड़े स्केल पनर बनने वाली फिल्म एक असली कहानी पर आधारित होगी.’
वहीं बजरंगी भाईजान और 83 जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक कबीर खान ने लिखा है, ‘मैं कार्तिक आर्यन के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हूं. इस फिल्म में कार्तिक को आप ऐसे अवतार में देखेंगे जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.’
बता दे कि कार्तिक अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर अपने दोस्तों के साथ यूरोप ट्रिप पर भी गए थे. उनकी इस फिल्म ने अभी तक 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला और परेश रावल नजर आएंगे.
.
Tags: Kabir Khan, Kartik Aryan, Sajid Nadiadwala