होम /न्यूज /मनोरंजन /कार्तिक आर्यन ने किया अपने प्यार का खुलासा, जिंदगीभर साथ निभाने का किया वादा, बोले- 'कभी ब्रेकअप नहीं करूंगा'

कार्तिक आर्यन ने किया अपने प्यार का खुलासा, जिंदगीभर साथ निभाने का किया वादा, बोले- 'कभी ब्रेकअप नहीं करूंगा'

कार्तिक आर्यन का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है. (फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है. (फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, पर उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सिंगल होने की बा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो चमत्कार दिखाया, उसके बाद से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बड़े स्टार के तौर पर उभरे हैं. एक्टर की प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ उनकी लव लाइफ पर भी फैंस नजर बनाए रखते हैं. लोग उनके अफेयर और ब्रेकअप पर ध्यान देते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने एक ताजा पोस्ट पर मजाकिया कैप्शन के साथ ब्रेकअप पर बात की है.

कार्तिक ने कार में बैठे हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की है और उसके कैप्शन में लिखा है, ‘मैं अपने जिम से कभी ब्रेकअप नहीं करूंगा. हम हमेशा वर्कआउट करते दिखाई देते हैं.’ कार्तिक को फोटो में जिम लुक में देखा जा सकता है. वे टीशर्ट और कैप पहने दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के फैंस उनके जिम लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.

Kartik Aaryan Love Life, Kartik Aaryan new love, Kartik Aaryan Break Up, Kartik Aaryan Photos, Kartik Aaryan funny post, Kartik Aaryan Affair, Kartik Aaryan Life, Kartik Aaryan Films, Kartik Aaryan Cars, Kartik Aaryan news

(फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए कतर गए थे. उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के फाइनल मुकाबले के बीच अपनी झलक फैंस को दिखाई थीं. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘बता नहीं सकता कि कल रात कैसा एहसास हुआ था. यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि हमने सबसे बड़ा फीफा फाइनल मैच देखा है.’ कार्तिक ज्यादातर भारतीयों के उलट फ्रांस को सपोर्ट कर रहे थे.

कार्तिक आर्यन को दर्शकों ने आखिरी बार ‘फ्रेडी’ में देखा था. इसमें उनका अब तक का सबसे अलग रोल है. उनके अपोजिट अलाया एफ नजर आईं. वे अब कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगी. वे ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ लीड रोल में दिखेंगे.

Tags: Kartik aaryan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें