साल 2015 की फिल्म 'दम लगा के हईशा' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह फिल्मों की क्वालिटी में विश्वास करती हैं नंबर्स में नहीं. यही वजह है कि वह फिल्मों को सोच समझ कर चुनती हैं.
भूमि ने बताया, 'मैं हमेशा फिल्मों को सोच-समझकर चुनती हूं क्योंकि मैं फिल्मों की गुणवत्ता में विश्वास करती हूं मात्रा में नहीं. मुझे लगता है कि 'दम लगा के हईशा' के बाद मैंने लंबा ब्रेक लिया क्योंकि मुझे भूमि से संध्या बनने में समय लगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि इस तरह की फिल्म पर करार किया है. मेरा जीवन 80 प्रतिशत ट्रैक पर रहा है.'
भूमि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आने वाली फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' में दिखाई देंगी. इसके अलावा, वह 'दम लगा के हईशा' के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभमंगल सावधान' में भी दिखेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2017, 15:13 IST