श्रुति हासन के बर्थडे पर बड़ा ऐलान, प्रभास की 'सलार' में हुई एंट्री- देखें फिल्म का नया पोस्टर

(फोटो साभारः Twitter @hombalefilms)
श्रुति हासन (Shruti Haasan) के बर्थडे पर होमेबल फिल्म (Hombale Films) ने एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि श्रुति 'बाहुबली' एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सलार (Salaar)' में नजर आने वाली हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 28, 2021, 1:37 PM IST
नई दिल्लीः साउथ से बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रुति साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी हैं, जो टैलेंट के मामले में अपने पिता से कम नहीं हैं. आज उनके बर्थडे पर होमेबल फिल्म (Hombale Films) ने एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि श्रुति 'बाहुबली' एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सलार (Salaar)' में नजर आने वाली हैं. इश फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने भी अपने ट्विटर पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है.
फिल्म के नए पोस्टर में श्रुति हासन नजर आ रही हैं और पोस्टर में लिखा है, "'सलार' में आपका स्वागत है". साथ ही पोस्टर में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई हैं. बता दें, इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से प्रभास बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. काफी समय से अफवाह थी कि प्रभास केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म में दिखाई देंगे, जो अब सच हो चुकी है.

हाल ही में इस फिल्म को लेकर प्रभास ने कहा था, "मेरा किरदार काफी इंटेंस है. मैंने ऐसा करिदार कभी नहीं फिल्मों में निभाया है. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हूं." 'सलार' के निर्देशक प्रशांत नील ने भी ये भरोसा दिलाया था कि प्रभास को लोगों ने इससे पहले ऐसे अवतार में कभी नहीं देखा होगा. वहीं, अभी तक 'सलार' की टीम ने पूरी कास्ट का खुलासा नहीं किया है.
फिल्म के नए पोस्टर में श्रुति हासन नजर आ रही हैं और पोस्टर में लिखा है, "'सलार' में आपका स्वागत है". साथ ही पोस्टर में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई हैं. बता दें, इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से प्रभास बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. काफी समय से अफवाह थी कि प्रभास केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म में दिखाई देंगे, जो अब सच हो चुकी है.

(फोटो साभारः Twitter @hombalefilms)
हाल ही में इस फिल्म को लेकर प्रभास ने कहा था, "मेरा किरदार काफी इंटेंस है. मैंने ऐसा करिदार कभी नहीं फिल्मों में निभाया है. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हूं." 'सलार' के निर्देशक प्रशांत नील ने भी ये भरोसा दिलाया था कि प्रभास को लोगों ने इससे पहले ऐसे अवतार में कभी नहीं देखा होगा. वहीं, अभी तक 'सलार' की टीम ने पूरी कास्ट का खुलासा नहीं किया है.