शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने अपनी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के चैट शो ‘शेप ऑफ यू’ पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बातें कीं. उन्होंने बातचीत को दौरान अपनी इनसिक्योरिटी और डिप्रेशन के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में भी बताया.
शमिता शेट्टी ने स्वीकार किया कि अब भले ही वे शांत हो गई हों, लेकिन एक वक्त था जब वे अपनी बाहों को लेकर बेहद सचेत रहती थीं. वे इतना सचेत थीं कि उन्होंने स्लीवलेस टॉप पहनने से मनाकर दिया. इस तरह की इनसिक्योरिटी ने उन्हें डिप्रेशन की ओर धकेल दिया. वे जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने के साहस के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग होकर बाहर आईं. इस तरह, उनकी ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री हुई.
शमिता मानसिक सेहत को लेकर है सजग
शमिता ने आगे कहा कि भले ही उन्होंने अपने जीवन में उस स्टेज को पार कर लिया हो, लेकिन वे निरंतर अपनी मानसिक सेहत की जांच करती रहती हैं, ताकि वे फिर से डिप्रेशन में न जाएं. एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस से लेकर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताया.
शमिता और राकेश ने ब्रेकअप की अफवाहों का किया खंडन
‘बिग बॉस 15’ में नजर आ चुकीं शमिता इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स और फोटोशूट में बिजी हैं. वे रियलिटी शो में राकेश बापट से मिली थीं. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शो से बाहर आने के बाद, ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ उनके ब्रेक-अप की लगातार चर्चाएं होती रहीं, लेकिन दोनों ने अफवाहों को खारिज कर दिया.
पब्लिक प्लेस में कम नजर आ रहे शमिता और राकेश
शमिता शेट्टी और राकेश ने ऐसी अफवाहों से प्रभावित होकर अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखना शुरू कर दिया है. वे पब्लिक प्लेस में कम नजर आ रहे हैं. हालांकि, वे कभी-कभार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं जो उनके फैंस के लिए काफी खुशी की बात होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shamita Shetty, Shilpa shetty