बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर थिरकते आए नजर (फोटो साभार: Instagram@colorstv)
मुंबई: Bigg Boss 16: बीते कुछ एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में लड़ाइयां होती देखी गई. घर का मौहाल भी कुछ बदला नजर आ रहा था. कंटेस्टेंट्स के बीच किसी ने किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो ही जाता है. शो में अर्चना गौतम, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar) समेत कई कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से टक्कर लेते नजर आए।
लेकिन इन सारे विवादों के बाद अब बिग बॉस के घर में प्यार की बरसात होती नजर आ रही है. कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किए गए नए प्रोमो से तो यही जाहिर हो रहा है. जहां कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ खुद शो को होस्ट करने वाले सलमान खान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
घर में किया कपल डांस
जारी किए गए प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar) एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहे डाल कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस दौरान शो में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा मेहमान बन कर आए हैं. यहां दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का प्रमोशन करते नजर आ रहे है.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने किया ‘थैंक गॉड’ फिल्म का प्रमोशन
सलमान के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे सिद्धार्थ कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि हमारी फिल्म में प्यार, मोहब्बत और परिवार हर एंगल है, तो ऐसे में हम चाहते है कि बिग बॉस के घर में भी कपल्स हमें डांस करते हुए नजर आए. बस फिर क्या था इसके बाद वहां मौजूद अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar) रोमांटिक डांस करने लगते हैं. इतना ही नहीं साथ-साथ घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने भी फिल्म ‘थैंक गॉड’ के गाने ‘मणिके’ पर डांस करना शुरू कर दिया.
बात अगर इस बार शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स की करें तो इस सीजन में अब्दू रोज़िक, टीना दत्ता, साजिद खान, श्रीजिता डे, मान्या सिंह, सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया और गौरी नागोरी जैसे आर्टिस्ट बिग बॉस की ट्रॉफी के दावेदार बने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Sidharth Malhotra
Saving Scheme for Girls: छोटे-छोटे निवेश से संवारें अपनी गुड़िया का आर्थिक भविष्य, इन 6 योजनाओं में है सुरक्षा और रिटर्न का दोगुना दम
राजामौली से राम चरण और अल्लू अर्जुन तक, साउथ स्टार्स की बीवियां देती हैं हीरोइनों को टक्कर; आपने देखी फोटोज?
घर में रखे होम थिएटर और स्पीकर्स की ऐसे करें सफाई, एक गलती भी पड़ सकती है भारी! यहां जानें तरीका