होम /न्यूज /मनोरंजन /सरेआम ब्वॉयफ्रेंड को मारा था थप्पड़, डायरेक्टर से की थी हाथापाई, अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं ये दबंग एक्ट्रेस

सरेआम ब्वॉयफ्रेंड को मारा था थप्पड़, डायरेक्टर से की थी हाथापाई, अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं ये दबंग एक्ट्रेस

दबंग एक्ट्रेस को 'बिग बॉस' से लोकप्रियता मिली थी.

दबंग एक्ट्रेस को 'बिग बॉस' से लोकप्रियता मिली थी.

बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका गुस्सा हर दम नाक पर रहता है. वे बेखौफ होकर किसी भी मुद्दे पर बात करती है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के दबंगई के किस्से तो खूब मशहूर हैं, पर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो अपने गुस्से के मामले में किसी मेल एक्टर से कम नहीं हैं. वे किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं. उन्हें मीडिया के सामने अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर करने में कोई झिझक नहीं होती. वे सेलेब पर भी हाथ उठा चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की.

राखी सावंत ने 2011 में वेलेंटाइन डे पर अपने एक्स लवर अभिषेक अवस्थी को थप्पड़ मारा था. खबरों की मानें, तो वे फूलों और एक टेडी बियर के साथ राखी से मिलने गए थे, ताकि बता सकें कि वे साथ में कितने खुश थे. अभिषेक ने मीडिया से भी संपर्क किया. हालांकि, यह उन पर ही भारी पड़ गया, क्योंकि राखी ने उन्हें माफ नहीं किया और सबके सामने थप्पड़ भी मारा. राखी ने सिक्योरिटी से अभिषेक अवस्थी को घर से बाहर करने के लिए कहा. यह घटना तब खूब चर्चा में रही थी.

Rakhi Sawant slapped Abhishek Awasthi, Rakhi Sawant slapped Sachendra Sharma, Bollywood Angry Actress, Rakhi Sawant Valentine Day, Rakhi Sawant controversy, Rakhi Sawant Aggression, director Sachendra Sharma controversy, Mika Singh Rakhi Sawant, Bigg Boss Rakhi Sawant, Bollywood Aggressive Actors, राखी सावंत विवाद, राखी सावंत ने मारा थप्पड़

राखी सावंत ने वेलेंटाइन डे पर अभिषेक अवस्थी को थप्पड़ मारा था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी ने डायरेक्टर पर उठाया था हाथ?
राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक सचेंद्र शर्मा को मारा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत का आरोप था कि सचेंद्र शर्मा उनकी दोस्त का नाजायज फायदा उठाना चाहता था. फिर भी, निर्देशक ने यह साफ कहा कि यह उनकी फिल्म के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट था और इन दावों पर कोई सच्चाई नहीं थी.

Rakhi Sawant slapped Abhishek Awasthi, Rakhi Sawant slapped Sachendra Sharma, Bollywood Angry Actress, Rakhi Sawant Valentine Day, Rakhi Sawant controversy, Rakhi Sawant Aggression, director Sachendra Sharma controversy, Mika Singh Rakhi Sawant, Bigg Boss Rakhi Sawant, Bollywood Aggressive Actors, राखी सावंत विवाद, राखी सावंत ने मारा थप्पड़

राखी सावंत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक सचेंद्र शर्मा से भिड़ गई थीं.

मीका सिंह के साथ हो चुका है विवाद
मीका सिंह भी राखी के गुस्से के प्रकोप से बच नहीं पाए थे. ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत ने अपनी बर्थडे पार्टी में मीका सिंह को उन्हें जबरन किस करने की वजह से थप्पड़ मारा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राखी ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी और उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. बाद में, मीका ने बताया था कि राखी ने उन्हें पहले किस किया था.

Tags: Bigg boss, Bollywood actress, Rakhi sawant

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें