बहुत जल्द आप बड़े पर्दे पर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जादू को देख पाएंगे. 'हॉकी के जादूगर' (Wizard of Hockey) कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद पर बायोपिक (Biopic) बनने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण दिग्गज निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) करेंगे वहीं अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. खबर है कि सुप्रतीक सेन और अभिषेक चौबे द्वारा इस फिल्म को एक साल से अधिक समय में लिखा गया है और अब इसकी कहानी तैयार है. अभी तक फिल्म के कास्ट को नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि कोई बड़ा अभिनेता मेजर ध्यानचंद (Dhyan Chand) के किरदार को निभाएगा.

(रोनी स्क्रूवाला और अभिषेक चौबे)
मेजर ध्यानचंद को हॉकी (Hockey) के खेल में 'द विजार्ड' कहा जाता था. उन्होंने 1925 से 1949 तक भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि ध्यानचंद ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 185 मैचों में 500 से अधिक गोल किए हैं. यही नहीं, उन्होंने ,साल 1928,1932 और 1936 में 3 ओलंपिक गोल्ड मेडल भी जीते हैं.
मेजर ध्यानचंद को हॉकी में सराहनीय योगदान के लिए साल 1956 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भारत में हर साल 29 अगस्त को उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
रोनी स्क्रूवाला की RSVP Movies ने आज ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ये जानकारी दी कि वो अभिषेक चौबे के निर्देशन में मेजर ध्यानचंद की बायोपिक का निर्माण करने वाले हैं. माना जा रहा है कि फिल्म 2022 में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek Chaubey, Biopic, Dhyan chand, Hockey, Hockey wizard, Major Dhyan Chand, Ronnie Screwvala, RSVP films
FIRST PUBLISHED : December 15, 2020, 21:07 IST