करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने करण सिंह ग्रोवर को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ीं और परिवार-दोस्तों के साथ करण के बर्थडे पर मिडनाइट सेलिब्रेशन किया. उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के लिए सरप्राइज पार्टी रखी थी, जिसमें करण और बिपाशा के खास दोस्त शामिल हुए. अपने लिए सरप्राइज पार्टी देखकर करण सिंह ग्रोवर की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. उनके चेहरे पर सरप्राइज पार्टी को लेकर एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा था.
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की इस पार्टी में बिग बॉस फेम आरती सिंह और राजीव अदातिया भी शामिल हुए. सभी लोगों ने मिलकर खूब धमाल मचाया है. आरती सिंह भी इस पार्टी में जमकर डांस करते नजर आईं. उनके शानदार मूव्स देखकर करण सिंह ग्रोवर भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी जमकर डांस फ्लोर पर धमाल मचाया. राजीव अदातिया भी पार्टी में खूब इंज्वॉय करते नजर आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की.
बर्थडे पार्टी केकई वीडियोज करण ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में शेयर किए हैं. इसमें सभी एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिपाशा बसु ने ब्लैक ड्रेस पहन रखा था. साथ में मिनिमम मेकअप में वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की मुलाकात अलोन फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे. कुछ सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2016 में शादी रचा ली थी. दोनों ने अपनी शादी में भी जमकर इंज्वॉय किया था.
तब से दोनों बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल कपल में गिने जाते हैं. करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु से पहले जेनिफर विंगेट और श्रद्धा निगम से शादी की थी लेकिन उनका तलाक हो गया था. वहीं, बिपाशा बसु का जॉन अब्राहम के साथ लंबे समय रिलेशनशिप में रही थीं लेकिन अचानक दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद काफी समय तक बिपाशा बसु सिंगल रही थीं. हाल में दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी साथ में नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bipasha basu, Karan Singh Grover