होम /न्यूज /मनोरंजन /Bipasha Basu: पहले 6 एक्टर्स को किया डेट, फिर 4 साल छोटे तलाकशुदा हीरो से रचाई शादी, चर्चित रही लव लाइफ

Bipasha Basu: पहले 6 एक्टर्स को किया डेट, फिर 4 साल छोटे तलाकशुदा हीरो से रचाई शादी, चर्चित रही लव लाइफ

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम 9 सालों तक रिलेशनशिप में थे. (फोटो साभार-instagram@
bipashabasu)

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम 9 सालों तक रिलेशनशिप में थे. (फोटो साभार-instagram@ bipashabasu)

Bipasa Basu Life Story : 44वां बर्थडे मना चुकी बिपाशा बसु अपनी एक्टिंग के साथ अपनी लव लाइफ के चलते भी हमेशा चर्चा में र ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली– बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आज 7 जनवरी को अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं. बिपाशा बसु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक वक्त ऐसा था जब ये एक्ट्रेस बॉलीवुड पर राज किया करती थीं. बॉलीवुड की इस बंगाली ब्यूटी ने अपने समय की एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. बिपाशा बसु को उनकी उम्दा एक्टिंग के अलावा उनके ग्लैमरस अवतार के लिए भी जाना जाता है. इस एक्ट्रेस की लव लाइफ भी अक्सर चर्चा में बनी रहती थी.

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की लव स्टोरी यूं तो बी-टाउन की काफी पॉपुलर लव स्टोरी थी, लेकिन बिपाशा बसु का नाम जॉन अब्राहम के अलावा भी कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. आज जानते हैं उन 6 एक्टर्स के बारे में जो कभी इस बंगाली ब्यूटी के इश्क में दीवाने थे.

मिलिंद सोमन: मिलिंद सोमन बिपाशा बसु के पहले बॉयफ्रेंड थे. जब बिपाशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था, उस वक्त मिलिंद खुदको स्थापित कर चुके थे. मॉडलिंग के दौरान ही इस कपल की मुलाकात हुई थी और काम के सिलसिले में मिलते-जुलते दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें भी पता नहीं चला.

डिनो मोरिया: बिपाशा बसु और डिनो मोरिया को 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘राज’ में एक-साथ देखा गया था. खबरों की मानें तो इस कपल ने फिल्म की शूटिंग से पहले ही डेट करना शुरू कर दिया था, लेकिन बिपाशा और डिनो का ये रिश्ता ज्यादा दिन टिक नही पाया और 2002 में दोनों की राहें अलग हो गईं.

जॉन अब्राहम: बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम को बॉलीवुड का हॉटेस्ट कपल माना जाता था. ये दोनों तकरीबन 9 सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में थे. बिपाशा और जॉन अब्राहम कभी अलग भी होंगे, ये कोई तब सोच भी नहीं सकता था, लेकिन उन दोनों की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस कपल ने अपने 9 साल पुराने रिश्ते को अचानक खत्म कर दिया.

राणा दग्गुबाती: बिपाशा बसु के एक्स-बॉयफ्रेंड की लिस्ट में ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ का नाम भी शामिल है. इस कपल की मुलाकात फिल्म ‘दम मारो दम’ के सेट पर हुई थी, लेकिन बिपाशा का ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला.

हरमन बवेजा: बिपाशा बसु और हरमन बवेजा महज 6 महीनों तक ही साथ थे. बी-टाउन में इस कपल के रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा हुई थी.

करण सिंह ग्रोवर: बिपाशा और करण की मुलाकात 2015 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. इस कपल को फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया था. 2016 में बिपाशा ने तलाकशुदा एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी कर ली थी.

Tags: Bipasha basu, John abraham, Karan Singh Grover

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें