मुंबई : बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपने हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान मौज मस्ती कर रही बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो डालकर फैंस को अपडेट कर रही हैं. बिपाशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिपाशा बसु ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें करण सिंह ग्रोवर समुद्र के बीच में बैठ दिखाई दे रहे हैं और सनबाथ का मजा ले रहे हैं. लेकिन, तेज धूप में वह परेशान होते दिख रहे हैं. इस तरह एक्टिंग कर रहे हैं जैसे उनके बाजुओं पर आग रख दी गई हो. सनबर्न की वजह ले उनकी बॉडी टैन दिख रही है. करण के इस वीडियो को बिपाशा बसु ने बनाया है. वीडियो बनाते समय करण की हालत पर बिपाशा हंस रही हैं. इस वीडियो के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है ‘मंकी लव’.
View this post on Instagram
बिपाशा बसु के इस वीडियो पोस्ट पर फैंस उनके पति करण सिंह ग्रोवर के बॉडी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने तो कमेंट करते हुए लिखा ‘ मैं इससे काफी मोटिवेटेड हुआ हूं, मुझे भी ऐसे ही मसल्स चाहिए’.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर बोल्ड अंदाज में फोटो, वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरी थी. मालदीव में छुट्टी बिता रहे दोनों लगातार अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बिपाशा और करण ने सन 2016 में शादी की थी. करण से शादी करने से पहले करीब 10 साल बिपाशा एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में थीं, इन दोनों की शादी करने की भी काफी चर्चा हुई लेकिन किसी वजह से यह जोड़ी एक न हो सकी. वहीं करण की भी बिपाशा से पहले दो शादियां हो चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bipasha basu, Bollywood, Karan Singh Grover