राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता है. (फोटो साभार:twinklerkhanna/Instagram)
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार हैं. 29 दिसबंर 1942 में अमृतसर में जन्में राजेश का नाम जतिन खन्ना था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले इस दिग्गज कलाकार ने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया और राजनीति की दुनिया में भी अपनी हनक दिखाई. अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले काका ने 1966 में चेतन आनंद (Chetan Anand) की फिल्म ‘आखिरी खत’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. राजेश खन्ना के सुपरस्टार बनने की कहानी भी आसान नहीं थी. आइए, इस दिग्गज एक्टर की जयंती पर बताते हैं कि आखिर उन्हें सुपरस्टार का तमगा कैसे हासिल हुआ.
राजेश खन्ना लगातार 15 फिल्म हिट करवा बने सुपरस्टार
राजेश खन्ना ने सन 1969 से लेकर 1971 तक लगातार 15 सफल फिल्में दी, तो लोग उन्हें सुपरस्टार कहने लगे. ये मुकाम आज भी कोई एक्टर हासिल नहीं कर पाया है. 1970 से लेकर 1980 तक हिंदी सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर राजेश की पूरी जिंदगी किस्से-कहानियों से भरी हुई है. राजेश खन्ना ने करीब 180 फिल्मों और 163 फीचर फिल्मों में काम किया था. इस दिग्गज एक्टर के नाम 3 बार फिल्मफेयर रहा तो 14 बार नॉमिनेट किए गए. इसके अलावा फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी हासिल किया.
स्कूल टाइम से ही अभिनय में दिलचस्पी थी
हिंदू खत्री फैमिली में जन्में जतिन खन्ना को चुन्नीलाल खन्ना और लीलावती खन्ना नामक रिश्तेदार ने गोद लिया था और उनका पालन-पोषण किया. जतिन का एडमिशन मुंबई के गिरगॉव में सेंट सेबेस्टियन स्कूल में करवा दिया था. स्कूली दिनों से ही जतिन को एक्टिंग में खासी दिलचस्पी थी, इसलिए आगे चलकर थियेटर करने लगे. कहते हैं कि राजेश नाम उनके अंकल ने दिया था जिसे उन्होंने कॉलेज में लिखवा दिया.
राजेश खन्ना को प्यार से काका बुलाया जाता था
‘आराधना’, ‘दो रास्ते’, ‘आनंद’, ‘गुड्डी’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘सफर’, ‘अमर प्रेम’, ‘नमक हराम’, ‘रोटी’, ‘सौतन’ जैसी शानदार फिल्मों में काम करने वाले राजेश खन्ना को इंडस्ट्री में प्यार से काका कहकर बुलाया जाता था. काका का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोला. कहते हैं कि फिल्मों में मिली लगातार सफलता और फैंस के बेशुमार प्यार ने उन्हें थोड़ा जिद्दी और मनमौजी बना दिया था. हालांकि उन्होंने बहुत सारे लोगों का भला भी किया.
‘द करिश्मा ऑफ राजेश खन्ना’ पढ़ाया जाता था
राजेश खन्ना का जलवा ही था कि 1973 में बीबीसी ने उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसका नाम था ‘बॉम्बे सुपरस्टार’. इसके अलावा मुंबई यूनिवर्सिटी के टेक्स्टबुक में ‘द करिश्मा ऑफ राजेश खन्ना’ (The Charisma Of Rajesh Khanna) के नाम से एक निबंध था. इससे अधिक सफलता एक एक्टर के लिए और क्या हो सकती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़िए-सुपरस्टार राजेश खन्ना पर बनने जा रही बायोपिक, फराह खान करेंगी निर्देशन, जानें डिटेल
राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. राजेश और डिंपल की दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना. ट्विंकल भी 29 दिसंबर को ही पैदा हुई हैं, इसलिए पिता-पुत्री एक साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया करते थे. राजेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने के बाद राजनीति में एंट्री ली. नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 1991 से 1996 तक सांसद रहे. लंबे समय तक फैंस के दिलों पर राज करने वाले राजेश 18 जुलाई 2012 में दुनिया छोड़ गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birth anniversary, Dimple kapadia, Rajesh khanna, Twinkle khanna
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस
देश को अगले 2 साल में मिलेंगे ये 7 दमदार एक्सप्रेसवे, 4000 किलोमीटर लंबाई, 9 राज्यों के कई जिलों को होगा फायदा
किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू