सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 में पैदा हुआ एक ऐसा एक्टर जिसने कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली थी. 14 जून 2020 की मनहूस घड़ी में एक सपने देखने वाले सितारे ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन करीब डेढ़ साल के इस वक्त में ऐसा कोई लम्हा नहीं रहा जब सुशांत के फैंस ने उन्हें याद नहीं किया. सुशांत के निधन के बाद उनकी पर्सनल लाइफ, ड्रग्स, मानसिक बीमारी, फैमिली और गर्लफ्रेंड को लेकर तमाम सही-गलत बातें की गई और की जा रही हैं लेकिन उन्हें करीब से जानने वाले जानते हैं कि सुशांत एक ऐसे एक्टर थे जो ग्लैमर की मायावी दुनिया में काम करते हुए भी सपने चांद-तारों की देखते थे.
सपने देखने वाले सुशांत सिंह राजपूत
कहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन भी खरीदी थी. चार बहनों के इकलौते भाई सुशांत ने जाने किस दर्द, किस मुश्किल की वजह से दुनिया को अलविदा कहा होगा ये तमाम जांच-पड़ताल के बाद शायद अबूझ पहेली ही रहेगी. लेकिन सुशांत एक सपना देखने वाला और अपने सपने के पूरे होने पर खुश होने वाला इंसान था. ऐसे लोग कभी मरा नहीं करते बल्कि हमेशा सपनों में जिंदा रहते हैं. सुशांत के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट इसकी गवाही देते हैं.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की लिस्ट
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 सितंबर 2019 को अपने 50 सपनों के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी. ये बात आज तक किसी को समझ में ना आई है, ना आएगी कि जो शख्स इतने सपने देखता हो वह अपने बुजुर्ज पिता और श्वेता सिंह कीर्ती, प्रियंका सिंह, नीतू सिंह, मीतू सिंह नामक अपनी बहनों को दुखी छोड़ कर कैसे जा सकता है.
My 50 DREAMS & counting…! 😉
————————
1. Learn how to Fly a Plane ✈️ 2. Train for IronMan triathlon 🏃🏻♂️
3. Play a Cricket Match left-handed 🏏
4. Learn Morse Code _.. 5. Help kids learn about Space. 🌌
6. Play tennis with a Champion 🎾
7. Do a Four Clap 👏 Push-Up ! (1/6) … pic.twitter.com/8HDqlTNmb6— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) September 14, 2019
अपने सपने पूरे होने का जश्न मनाते थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत बहुत पढ़ते थे और मानवीय संवेदनाओं के अलावा आलौकिक दुनिया के बारे में भी काफी दिलचस्पी रखते थे. वह एक एक्टर तो थे ही साथ ही साइंटिस्ट और फिलॉसफर भी थे. सुशांत के सपने बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं थे. वह हवाईजहाज चलाने, तीर चलाने, लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलने और साथ ही बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताने का सपना देखते थे. सुशांत की एक खासियत थी कि जब उनका कोई सपना पूरा हो जाता था तो उसे भी दर्ज कर खुशी मनाते थे.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक अबूझ पहेली!
सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती जैसी एक्ट्रेस आईं, इन्हें लेकर तमाम तरह के किस्से चटखारे लेकर सुने और सुनाए गए लेकिन सुशांत के साथ रह चुके लोग उन्हें आज भी सिंपल और अपनी धुन के पक्के इंसान के तौर पर याद करते हैं. टीवी के फेमस सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से एक्टिंग शुरू करने वाले सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी. उनके चाहने वालों को इसी से संतोष करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birth anniversary, Sushant singh Rajput