किशोर कुमार हरफनमौला कलाकार थे. (फोटो साभार:Film History Pics/Twitter )
भारतीय सिनेमा के इतिहास में किशोर कुमार (Kishor Kumar) जैसा हरफनमौला कलाकार अभी तक नहीं देखा गया. किशोर कुमार की प्रोफेशनल जिंदगी से कम दिलचस्प उनकी व्यक्तिगत जिंदगी नहीं रही है. किशोर की लाइफ के बारे में जितना जानते जाएंगे उतने ही हैरान होते जाएंगे. आईए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों पर डालते हैं नजर
मध्यप्रदेश में जन्में किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार था. फिल्मों में काम करने के दौरान नाम किशोर रखा गया जो फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. वर्सेटाइल एक्टर-सिंगर के लिए कहते हैं कि लता मंगेशकर की बहुत इज्जत करते थे. लता जितनी फीस लेती उससे हमेशा एक रुपया कम लिया करते थे.
किशोर कुमार ने लगभग 15 सौ गाने गाए
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गायक किशोर कुमार ने लगभग 15 सौ गाने गाए हैं. गानों में अपने खास अंदाज से कई बार म्यूजिक डायरेक्टर को भी आश्चर्य में डाल देते थे. कहते हैं कि किशोर अक्सर बिना प्रैक्टिस के ही रिकॉर्डिंग करवाते थे और उनकी काबिलियत ऐसी कि बिना किसी गड़बड़ के एक ही टेक में गाना ओके भी हो जाता था.
किशोर कुमार बचपन में बेसुरे थे
किशोर कुमार ने फिल्मों में आने से पहले कभी भी म्यूजिक की ट्रेनिंग नहीं ली थी. किशोर के बड़े भाई अशोक ने एक बार मीडिया से बात करते हुए बताया था कि किशोर की आवाज बचपन में फटे बांस की तरह थी. लेकिन किशोर कुमार ने जब गाना शुरू किया तो लोगों को दीवाना बना दिया.
किशोर कुमार लड़की की आवाज में भी गाते थे
किशोर कुमार कितने बड़े सिंगर थे इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि लड़की की आवाज में भी उतनी ही सहजता से गा लेते थे. उनके फेमस गानों में से एक गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ में किशोर ने लड़की की आवाज दी थी.
किशोर कुमार के बड़े भाई
किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार अपने जमाने के दिग्गज कलाकार थे. किशोर को फिल्म इंडस्ट्री में लेकर भाई अशोक ही आए थे. कहते हैं कि किशोर कुमार को धुन सवार हो गई कि उन्हें अपने भाई से अधिक पैसे कमाने हैं तो अपना सपना पूरा करके दम लिया. अपने जमाने के महंगे सिंगर-एक्टर माने जाते हैं.
पहली फिल्म ‘शिकारी’
किशोर कुमार एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ शानदार एक्टर भी थे. मस्तमौला किस्म के इंसान किशोर ने फिल्मों में भी अपनी शर्तों पर काम किया और सुपरहिट करवाया. 1946 में फिल्म ‘शिकारी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा, इस फिल्म में अशोक कुमार लीड एक्टर थे.
किशोर कुमार ने 4 शादी की थी
किशोर कुमार की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रहा करती थी. किशोर कुमार को जितना उनकी फिल्मों और गायिकी के लिए याद किया जाता है उतना ही उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए भी किया जाता है. किशोर कुमार ने चार शादियां की थी.
मस्त मौला इंसान
किशोर कुमार कितने मनमौजी इंसान थे इसी से पता चल जाता है कि पहली शादी 1951 में की और चौथी शादी 1980 में की. पहली वाइफ रुमा गुहा ठाकुरता थीं. दूसरी शादी मधुबाला से हुई और तीसरी शादी योगिता बाली से हुई. किशोर ने चौथी शादी लीना चंदावरकर से की थी.
20 बरस छोटी लीना से शादी की थी
लीना चंद्रावरकर जब किशोर की जिंदगी में आईं तो उनसे 20 बरस छोटी थीं. इनकी मुलाकात ‘प्यार अजनबी है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. जब किशोर ने लीना से शादी कि उस वक्त 51 साल के थे.
किशोर कुमार के बेटे
किशोर कुमार के दो बेटे हैं. अमित कुमार, किशोर और रुमा गुहा के बेटे हैं. ये भी फेमस सिंगर हैं. किशोर की चौथी वाइफ लीना से एक बेटे सुमित कुमार हैं. किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था.
किशोर दा के सुपहिट गाने
किशोर कुमार के सुपहिट गानों की लंबी लिस्ट है जो आज भी सुनी और गाई जाती है. ‘दुखी मन मेरे’ ,’फूलों के रंग से’ ‘कोई हमदम न रहा’, ‘दिल क्या करे जब किसी से’, ‘रुप तेरा मस्ताना’, ‘दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा’, ‘खईके पान बनारस वाला’, ‘कोरा कागज’, ‘सागर किनारे’ जैसी . किशोर आज भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन फिल्म और संगीतप्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birthday special, Bollywood Birthday, Kishore kumar, Madhubala
दिल्ली के शख्स ने वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए किया अप्लाई, अकाउंट से गए 9 लाख रुपये, हैरान कर देनी वाली है घटना!
एक ही परिवार से हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स- एक्ट्रेसेज, खास है रिश्ता, नहीं जानते होंगे ये बातें
Vikram Samvat 2080: राजस्थान में निकली ऐतिहासिक रैली, 3000 बाइक से 51 KM का सफर किया तय, PHOTOS