Happy Birthday Nafisa Ali: नफीसा अली (Nafisa Ali) ने फिल्मों में अमिताभ बच्चन जैसे तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है. आज की पीढ़ी उन्हें फिल्म ‘लाइफ इन ए मैट्रो’ में एक लविंग वुमन का रोल निभाने की वजह से जानती है. आज 18 जनवरी को नफीसा अली अपना जन्मदिन (Nafisa Ali Birthday) मना रही हैं. आइए, उनके फिल्मी सफर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से यहां जानें.
नफीसा अली ने साल 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. लेकिन, नफीसा की पहली फिल्म ऋषि कपूर के साथ होती, अगर उन्होंने अपने पापा की बात न मानी होती. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब ऋषि कपूर ने नफीसा की फोटो एक अखबार में देखी तो उन्होंने अपने पिता राज कपूर को उनके बारे में बताया. वे नफीसा को फिल्म ‘हिना’ में कास्ट करना चाहते थे.
ऋषि कपूर के साथ जब काम करना हुआ मुश्किल
नफीसा अली के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे. हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्म ‘जुनून’ से डेब्यू किया. नासिर हुसैन ने नफीसा के साथ 2 फिल्मों का एक कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसकी एक फिल्म में ऋषि कपूर को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था. इस बार भी, नफीसा के पिता को दिक्कत थी. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के साथ अपनी कुछ शर्तें भी रखीं.
नफीसा अली को पापा की बात मानने का है अफसोस
नफीसा को इस बात का अफसोस रहा कि उन्होंने यहां पापा की बात मानी. फेमिना को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे पापा की बात मानने का अफसोस है. मुझे सिनेमा में अपनी जर्नी को लेकर उनकी बात कभी नहीं माननी चाहिए थी. सिनेमा बहुत शक्तिशाली है, रोमांचक है. आप जो चाहें, कर सकते हैं.’
एक्ट्रेस और मॉडल होने के अलावा एक खिलाड़ी भी रही हैं नफीसा
आपको जानकर हैरानी होगी कि नफीसा अली सिर्फ एक एक्ट्रेस और मॉडल ही नहीं रहीं, वे एक खिलाड़ी भी थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे 1972 से 1974 तक स्विमिंग चैंपियन रही हैं. एक्ट्रेस ने फेमिना को दिए इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें ‘सिजलिंग वॉटर बेबी’ कहकर पुकारते थे. नफीसा ने 1976 में मिस इंडिया का ताज जीता था. वे मिस इंटरनेशनल पीजेट की रनर अप भी रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birthday special, Bollywood actress