हैप्पी बर्थडे नीतू सिंह कपूर.(फोटो साभार:neetu54 /Instagram)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में पैदा हुईं. 8 साल की उम्र में बेबी सोनिया (Baby Sonia) नाम से एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. चाइल्ड एक्टर के तौर पर 1966 में फिल्म ‘सूरज’ में काम किया. फिर इसके बाद ‘दस लाख’ ,‘दो कलियां’ ,‘वारिस’, ‘पवित्र पापी’ जैसी फिल्मों में काम किया था. नीतू सिंह ने 1973 में बतौर एक्ट्रेस पहली फिल्म की ‘रिक्शावाला’. यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन नीतू सिंह हिट हो गई. इसके बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले और सफलता उनके कदम चूमने लगे. एक के बाद एक हिट फिल्में देकर नीतू सिंह बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन गई.
नीतू सिंह ने करीब 50 फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया. इसके बाद उनकी जिंदगी में आए ऋषि कपूर. ऋषि कपूर और नीतू ने करीब 12 फिल्मों में एक साथ काम किया, इनका प्यार चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. जोड़ी बेहद खूबसूरत मानी जाती थी और आखिर तक इनका प्यार बरकरार रहा. हालांकि शादी के बाद नीतू सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. इसके पीछे उनका खुद का फैसला था या फिर राज कपूर खानदान की बहू-बेटियों का फिल्मों में काम न करने की परंपरा, यह साफ नहीं है. लेकिन कहते हैं कि अपनी फैमिली की वजह से ही नीतू ने काम करना छोड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood Birthday, Neetu Kapoor, Neetu Singh