पद्मिनी कोल्हापुरे को जन्मदिन की बधाई. (फोटो साभार: padminikolhapure/Instagram)
मुंबई. पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) 80 के दशक की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. ब्रिटेन इन दिनों भारतवंशी ऋषि सुनक की वजह से चर्चा में हैं लेकिन 80 के दशक में पद्मिनी की वजह से चर्चा में था. ‘इंसाफ का तराजू’, ‘आहिस्ता-आहिस्ता’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी फिल्मों के लिए पद्मिनी को आज भी याद किया जाता है. ‘प्यार झुकता नहीं’ फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ पद्मिनी ने इतना शानदार काम किया था कि कहते हैं कि कई दर्शक एक साथ तीन-तीन शो लगातार देखते रहें. इस फिल्म का गाना ‘तुमसे मिलकर न जाने क्यों’ आज भी सुनिए तो दिल के तार झनझना उठते हैं. स्क्रीन पर कमाल करने वाली पद्मिनी ने मात्र 12 साल की उम्र में फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम्’ में यादगार भूमिका निभाई. फिल्म में चाइल्ड एक्ट्रेस का ऐसा ग्लैमर दिखा उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस पद्मिनी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं तो चलिए बताते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
पद्मिनी कोल्हापुरे का जन्म 1 नवंबर 1965 में मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था. महज 7 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली पद्मिनी की अदाकारी ही थी कि 80-90 के दशक में छा गई थीं. मात्र 17 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘प्रेम रोग’ में काम कर पद्मिनी ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल कर लिया था. लता मंगेशकर की नजदीकी रिश्तेदार पद्मिनी की दिली ख्वाहिश एक्ट्रेस नहीं बल्कि सिंगर बनने की थीं. बचपन से संगीतमय माहौल में पली बढ़ी पद्मिनी कोल्हापुरे के पिता पंढारीनाथ कोल्हापुरे एक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और वीणा वादक थे.
लता मंगेशकर की रिश्तेदार हैं पद्मिनी
पद्मिनी ने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था. संगीत की चाहत की वजह से ही पद्मिनी ने 1973 में फिल्म ‘यादों की बारात’ में अपनी बहन शिवांगी के साथ कोरस गाया था. इसके अलावा ‘यादों की बारात’, ‘किताब’, ‘दुश्मन दोस्त’,’विधाता’, ‘सात सहेलियां’, ‘हम इंतजार करेंगे’ जैसी फिल्मों में गाया था. कम लोगों को पता होगा कि फेमस सिंगर बप्पी लहरी के साथ ‘म्यूजिक लवर्स’ नामक म्यूजिक एलबम भी बना चुकी हैं. लता मंगेशकर से रिश्ता कुछ इस तरह है कि पद्मिनी की दादी पंडित दीनानाथ मंगेशकर की सौतेली बहन थीं. इस रिश्ते की वजह से एक्ट्रेस लता और आशा भोसले की भतीजी हैं.
किंग चार्ल्स को KISS कर पद्मिनी ने मचा दिया था बवाल
इन दिनों ब्रिटेन ऋषि सुनक के पीएम बनने की वजह से काफी चर्चा में है. साल 1980-81 में भी पद्मिनी कोल्हापुरे की वजह से ब्रिटेन की खूब चर्चा हुई थी. दरअसल पद्मिनी 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ की शूटिंग कर रही थीं, उन दिनों ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भारत के दौरे पर आए थे. प्रिंस ने बॉलीवुड की फिल्म के सेट पर जाने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ के सेट पर ले जाया गया. वहां प्रिंस का शानदार स्वागत हुआ, पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी दौरान पद्मिनी अचानक आगे बढ़ीं और प्रिंस के गालों पर किस कर दिया, प्रिंस तो शायद हैरान नहीं हुए होंगे, लेकिन वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए थे. इसकी चर्चा खूब हुई. ब्रिटेन के अखबारों में भी इसकी तस्वीर छपी थी.
View this post on Instagram
घरवालों की मर्जी के बिना पद्मिनी ने की शादी
अपनी मासूमियत से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली पद्मिनी ने अपनी निजी जिंदगी में भी बड़े फैसले लिए. मात्र 21 साल की उम्र में अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ पद्मिनी कोल्हापुरे ने फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा से शादी कर ली थी. उस समय भी खूब बवाल हुआ लेकिन बाद में सब ठीक हो गया. पद्मिनी और प्रदीप के एक बेटे प्रियांक शर्मा हैं जो एक एक्टर हैं. पद्मिनी आज भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं और गाने का कोई मौका मिले तो उसे छोड़ती नहीं हैं.
.
Tags: Bollywood Birthday, Entertainment Throwback, Padmini Kolhapure, Prince charles