होम /न्यूज /मनोरंजन /Tusshar Kapoor B’Day Spl: तुषार कपूर के जीवन में सबसे बड़ी सलाह पापा जितेंद्र ने नहीं, प्रकाश झा ने दी थी

Tusshar Kapoor B’Day Spl: तुषार कपूर के जीवन में सबसे बड़ी सलाह पापा जितेंद्र ने नहीं, प्रकाश झा ने दी थी

तुषार कपूर को जन्मदिन की बधाई.(फोटो साभार: tusshark89/Instagram )

तुषार कपूर को जन्मदिन की बधाई.(फोटो साभार: tusshark89/Instagram )

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की माने तो उनके फ्लॉप करियर के पीछे दबाव में फिल्में साइन करना था, जो उनके फिल्मी करियर के ...अधिक पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) के बेटे तुषार कपूर (Tusshar Kapoor)  20 नवंबर 1976 को मुंबई में पैदा हुए थे. फिलहाल तुषार फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं है. एक एक्टर के तौर पर तुषार अभी तक वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं जो उनके पापा और बहन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने किया है. इतना ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी सिंगल फादर की भूमिका निभा रहे हैं. जीवन भर अनमैरिड रहने के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई थी. एक्टर ने कहा था कि वह खुद को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते इसलिए शादी करने में विश्वास नहीं रखते.

    तुषार कपूर  ने करीना कपूर के साथ डेब्यू किया था
    अपने जीवन के 45वें पड़ाव पर पहुंच चुके तुषार कपूर ने जब सन 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था तो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड हासिल किया. ऐसे में माता-पिता, बहन समेत सबको तुषार से काफी उम्मीदें बंध गई थीं. सबको लगने लगा कि फिल्म इंडस्ट्री को एक और बेहतरीन कलाकार मिलने वाला है. लेकिन बाद की फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और तुषार पर फ्लॉप स्टार किड का ठप्पा लग गया.

    Tusshar Kapoor, Birthday Special

    तुषार कपूर ने 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’से डेब्यू किया था. (फोटो साभार: tusshark89/Instagram)

    तुषार कपूर ने अब ना कहना सीख लिया है
    तुषार कपूर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई थी. फिल्मी दुनिया में कदम रखे 20 साल पूरे होने पर तुषार ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की थी. तुषार की माने तो उनके फ्लॉप करियर के पीछे दबाव में फिल्में साइन करना था. जो उनके फिल्मी करियर के लिए काफी नुकसानदायक रहा. बिना सोचे समझे कुछ ऐसी फिल्में साइन कर ली थीं जो घातक साबित हुआ. तुषार ने कहा था कि ‘शुरुआती दौर में जो भी फिल्मों के ऑफर मिलते, उन्हें बिना सोचे-समझे हां कहते गए, क्योंकि ना नहीं कह पाता था. लेकिन बदलते समय के साथ मैंने ना कहना सीख लिया है’.

    tusshar kapoor

    तुषार भी सिंगल डैड बन लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. (फोटो साभार:tusshark89 /Instagram)

    तुषार कपूर ने शादी ना करने का फैसला लिया है
    जितेंद्र और शोभा कपूर के इकलौते बेटे तुषार कपूर ने जीवन भर अकेले रहने का फैसला किया है. इस बारे में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘सिंगल खुश हैं. फ्यूचर में भी कभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है. इसकी वजह ये है कि मैं खुद को किसी से साथ शेयर करना नहीं चाहता’.  अपने बेटे की परवरिश भी अपने दम पर कर रहे हैं. बता दें कि तुषार कपूर सेरोगेसी के जरिए लक्ष्य नामक बेटे के पिता बने हैं. इस बारे में भी तुषार ने मीडिया के दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जाने माने फिल्म मेकर प्रकाश झा के सजेशन पर ही सेरोगेसी से फादर बनने का फैसला लिया था. तुषार भले ही सिंगल फादर हैं लेकिन अपने बेटे को पूरा समय देते हैं और पालन पोषण भी शानदार तरीके से करते हैं. पिता की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले एक्टर पैरेंटिंग को अलग तरह से देखते हैं.

    सिंगल फादर तुषार कपूर
    तुषार कपूर के शब्दों में ‘एक मां अपने बच्चे का डायपर बदलती है. फीड करवाती है .लोगों को लगता है कि यही बच्चे की परवरिश है, जबकि पैरेंटिग  एक अलग और बहुत विस्तार में फैला हुआ काम है’. तुषार अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

    ये भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली फिर सुर्खियों में, मीजान जाफरी के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी से जुड़ रहा नाम

    हालांकि तुषार कपूर अब प्रोड्यूर भी बन गए हैं. इनकी फिल्मों की बात करें तो ‘मुझे कुछ कहना है’,  ‘जीना सिर्फ तेरे लिए’, ‘गायब’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘हल्ला बोल’, ‘गोलमाल’, ‘हम तुम शबाना’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

    Tags: Jeetendra, Prakash jha, Tusshar Kapoor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें