तलाक के बाद भी दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं.
मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर प्रकाश झा (Prakash Jha) का जन्म 27 फरवरी, 1952 को बिहार (Bihar) में हुआ था. फिल्म गंगाजल, राजनीति और सत्याग्रह जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा (Prakash Jha Birthday) को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया और केंद्रीय विद्यालय बोकारो से की. इसके बाद ग्रेजुएशन करने वह दिल्ली आ गए. वह बचपन में पेंटर बनना चाहते थे, लेकिन मुंबई आने के बाद जब उन्हें फिल्म धर्म की शूटिंग देखने का अवसर मिला तो उन्होंने ठान लिया कि वह भी एक फिल्मकार बनेगें. इसके लिए साल 1973 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट में दाखिला ले लिया.
प्रकाश झा (Prakash Jha) के फिल्मी सफर की शुरुआत 1984 में ‘हिप हिप हुर्रे’ नाम की फिल्म से हुई थी. इसके बाद उन्होंने जो फिल्म बनाई वो भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे सशक्त फिल्मों में अब भी गिनी जाती है. वो फिल्म थी- दामुल. बंधुआ मजदूर की कहानी को लेकर की गई इस फिल्म के बाद प्रकाश झा की गिनती समाज और राजनीति की समझ रखने वाले फिल्मकार के तौर पर हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. मशहूर लेखक विजयदान देथा की कहानी पर आधारित उनकी अगली फिल्म परिणिती को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला. इसके बाद उनकी अगली फिल्म मृत्युदंड थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, शबाना आजमी और ओम पुरी जैसे बड़े नाम थे.
प्रकाश झा और दीप्ति नवल की शादी 1985 में हुई थी, लेकिन 2002 में उन्होंने तलाक ले लिया. उन्होंने एक लड़की को गोद लिया, जिनका नाम दिशा झा है. तलाक के बाद भी दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं. एक इंटरव्यू में दीप्ति नवल ने प्रकाश झा से अपने रिश्ते के बारे में बात किया था.
उन्होंने कहा था- ‘प्रकाश जी और मेरा कभी कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था, कोई कड़वाहट नहीं थी. उस समय हमें लगा कि हमारी राहें अलग हैं. वह दिल्ली चले गए, लेकिन मैं यहीं रह गई क्योंकि मेरी एक्टिंग की दुनिया यहीं थी. लेकिन जब आज मैं सोचती हूं तो लगता है कि शादी को थोड़ा वक्त देना चाहिए था… मैं भारत सिर्फ एक्टिंग के लिए आई थी. अगर मुझे शादी का महत्व उस समय समझ आया होता तो मैंने और कोशिश की होती. आपके सामने टैलेंटेड और अच्छे इंसान हैं. उस उम्र में मुझे मेरा फैसला सही लगा. हालांकि अब मेरी सोच अलग है, लेकिन अब मैं आगे बढ़ चुकी हूं. मेरा पास खुद के फैसले लेने और उसकी कीमत चुकाने की हिम्मत है.’
एशियन एज से एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने भी अपनी शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘मैं आपको बता दूं, दीप्ति और मैं आज भी अच्छे दोस्त हैं. कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब वह मेरे ऑफिस नहीं आती या मेरी उनसे बात नहीं होती. वह बहुत अच्छी सिंगर, एक्टर और पेंटर हैं. वह बहुत बुद्धिमान हैं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद हमें लगा कि हमारा विकास रुक गया है. हम जो पाना चाहते थे, हम वो नहीं कर पा रहे थे. इसलिए हम अलग हो गए. आज हमारी जिंदगी जैसी भी है, हम उससे बहुत खुश हैं. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Prakash jha