बॉबी देओल के कॅरियर को सलमान खान ने संभाला था. (pc:instagram@iambobbydeol)
मुंबई. फिल्मी दुनिया में सफल फिल्में देना और फिर उस सफलता को बनाए रखना आसान नहीं होता. जब एक्टर का कॅरियर ग्राफ गिरता है तो वह उसके लिए वह सबसे मुश्किल दौर होता है. ऐसा ही परेशानी भरा समय बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी देखा है. 27 जनवरी 1969 को जन्में बॉबी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉबी के कॅरियर में एक ऐसा वक्त आया था, जब सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मदद की थी.
फिल्मी परिवार से होने के कारण बॉबी भी शुरुआत से ही फिल्मों में कॅरियर बनाना चाहते थे. चाइल्ड एक्टर के तौर पर ‘धर्म वीर’ (Dharam Veer) में काम करने के बाद बॉबी ने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ (Barsaat) से डेब्यू किया. पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और बॉबी के पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आ गए. ‘गुप्त’, ‘बादल’, ‘अजनबी’, ‘हमराज’, ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों ने उनके कॅरियर को आगे पहुंचा दिया.
प्रोड्यूसर नहीं लगाना चाहते थे रुपये
हर एक्टर की तरह बॉबी के कॅरियर में भी वह समय आया, जब फिल्में असफल होने लगीं. इसी दौरान उन्हें नशे की लत लगी और कॅरियर ग्राफ तेजी से नीचे गिरने लगा. प्रोड्यूसर्स ने उन पर रुपये लगाना बंद कर दिया. बॉबी का कॅरियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. अपने एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि वे जब बहुत परेशान थे तो सलमान खान से मिलने गए थे.
सलमान की सलाह ने बदली किस्मत
बॉबी, सलमान को प्यार से मामू बुलाते हैं. जब वे परेशानी भरे दौर में थे तो सलमान से मिलने पहुंचे और बताया कि कोई उनके साथ काम नहीं करना चाह रहा है. सलमान ने बॉबी को सलाह दी कि जब उनके कॅरियर में ऐसा दौर आया था तो वे दूसरे एक्टर्स के कंधों पर कूदे थे. यानी उन्होंने सोलो की जगह सन्नी देओल और संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ फिल्में की. सलमान की यह बात सुन बॉबी भावुक हो गए और बोले, ‘मुझे अपने कंधे पर कूद लेने दीजिए?’
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान के साथ डेब्यू पर खुश शहनाज गिल के फैंस, 4 लाख पार पहुंचे लाइक्स
साल 2018 में वे सलमान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ (Race 3) में नजर आए. हालांकि फिल्म पर्दे पर इतना कमाल नहीं कर सकी लेकिन बॉबी की मार्केट वैल्यू बढ़ गई. इसके बाद वे वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए छा गए. जल्द ही वे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bobby Deol, Salman khan